ETV Bharat / state

Miscreants Terror in Bundi: हिंडोली में ATM उखाड़ ले गए बदमाश, पुलिस खंगाल रही CCTV - Bundi latest news

बूंदी के हिंडोली में बोलेरो कैंपर से बांधकर एटीएम उखाड़ने का मामला (Miscreants Terror in Bundi) सामने आया है. बदमाशों ने इस वारदात को शुक्रवार की रात को अंजाम दिया. वहीं, मामले की सूचना के बाद पुलिस जांच में जुटी है.

Miscreants Terror in Bundi
Miscreants Terror in Bundi
author img

By

Published : Jan 21, 2023, 10:30 AM IST

बूंदी. जिले के हिंडोली कस्बे में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसकी ताजा बानगी शुक्रवार की रात को देखने को मिली. यहां बदमाश बोलेरो कैंपर से बांधकर एटीएम ही उखाड़ ले गए. इसकी सूचना शनिवार की सुबह पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, एटीएम में लाखों रुपए होने की बात कही गई. साथ ही बताया गया कि बदमाशों ने शुक्रवार की रात करीब दो बजे इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पुलिस को एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई गई है.

एटीएम में थी 10 से 12 लाख की नकदी: हिंडोली के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को शुक्रवार की रात को बदमाश उखाड़ ले गए. घटना के दौरान मौके पर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं था. इसमें कितना कैश था, वह अभी सामने नहीं आया है और फिलहाल बैंक के अधिकारी कैलकुलेशन कर रहे हैं. जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर उन्होंने 10 से 12 लाख रुपए नकदी एटीएम में होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने इस वारदात को शुक्रवार रात को करीब 2:05 बजे से ढाई बजे के बीच अंजाम दिया और फिर पैसे लेकर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - दौसा में रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, होमगार्ड लहूलुहान

तोड़े सीसीटीवी कैमरे और सायरन: डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि बोलेरो कैंपर में बैठकर आए चार से पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसमें पहले उन्होंने बाहर की तरफ लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और सायरन को बंद कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी किसी भी व्यक्ति को न हो इसलिए उन्होंने इसे तोड़ दिया. लेकिन अंदर की तरफ लगे कैमरों के बिनाह पर पुलिस अब बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. आने-जाने के रास्ते और टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने हिंडोली पहुंचकर कमान संभाली है. पूरे जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

बूंदी. जिले के हिंडोली कस्बे में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसकी ताजा बानगी शुक्रवार की रात को देखने को मिली. यहां बदमाश बोलेरो कैंपर से बांधकर एटीएम ही उखाड़ ले गए. इसकी सूचना शनिवार की सुबह पुलिस को मिली. जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारियों ने घटना की जांच शुरू कर दी है. वहीं, एटीएम में लाखों रुपए होने की बात कही गई. साथ ही बताया गया कि बदमाशों ने शुक्रवार की रात करीब दो बजे इस घटना को अंजाम दिया. फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपियों की शिनाख्त में जुटी है. वहीं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ओर से पुलिस को एटीएम परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज मुहैया कराई गई है.

एटीएम में थी 10 से 12 लाख की नकदी: हिंडोली के पुलिस उपाधीक्षक सज्जन सिंह ने बताया कि सिविल लाइंस इलाके में स्थित एसबीआई बैंक के बाहर लगे एटीएम को शुक्रवार की रात को बदमाश उखाड़ ले गए. घटना के दौरान मौके पर कोई सिक्योरिटी गार्ड भी मौजूद नहीं था. इसमें कितना कैश था, वह अभी सामने नहीं आया है और फिलहाल बैंक के अधिकारी कैलकुलेशन कर रहे हैं. जिसके बाद ही कुछ स्पष्ट तौर पर कहा जा सकेगा. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर उन्होंने 10 से 12 लाख रुपए नकदी एटीएम में होने की बात कही है. उन्होंने बताया कि बदमाशों ने इस वारदात को शुक्रवार रात को करीब 2:05 बजे से ढाई बजे के बीच अंजाम दिया और फिर पैसे लेकर मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें - दौसा में रुपयों से भरा एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश, होमगार्ड लहूलुहान

तोड़े सीसीटीवी कैमरे और सायरन: डीएसपी सज्जन सिंह ने बताया कि बोलेरो कैंपर में बैठकर आए चार से पांच बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. इसमें पहले उन्होंने बाहर की तरफ लगे सभी सीसीटीवी कैमरे और सायरन को बंद कर दिया. जिसके बाद घटना की जानकारी किसी भी व्यक्ति को न हो इसलिए उन्होंने इसे तोड़ दिया. लेकिन अंदर की तरफ लगे कैमरों के बिनाह पर पुलिस अब बदमाशों का पता लगाने में जुटी हुई है. आने-जाने के रास्ते और टोल पर लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक किशोरी लाल ने हिंडोली पहुंचकर कमान संभाली है. पूरे जिले में नाकाबंदी शुरू कर दी गई है. दूसरी तरफ एफएसएल और एमओबी टीम को भी मौके पर बुलाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.