ETV Bharat / state

बूंदी की कोविड लैब में कोरोना जांच शुरू...मरीजों को रिपोर्ट के लिए नहीं करना पड़ेगा लंबा इंतजार - Covid-19 Testing Lab

प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं. वहीं, बूंदी में भी लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. जिसे देखते हुए गुरुवार को कोविड 19 जांच लैब शुरु कर दी गई है, जिससे बूंदी के लोगों को अपनी कोरोना रिपोर्ट के लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा.

बूंदी में कोरोना के मामले, rajasthan covid 19 cases
बूंदी में गुरुवार से शुरू की गई कोरोना जांच
author img

By

Published : Dec 3, 2020, 9:40 PM IST

बूंदी. जिले वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. यहां कुछ दिन पहले राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई कोविड 19 जांच लैब में गुरुवार से टेस्ट शुरू हो गए हैं और परिणाम भी जारी होने लगे हैं. जांच शुरू हो जाने से आमजन को अब रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कुछ ही घंटों में उन्हें परिणाम मिल जाएंगे.

वहीं, इससे पहले कोरोना जांच कोटा, जोधपुर भेजी जाती थी, जिसमें लंबा वक्त लग जाता था, लेकिन अब बूंदी में जांच लैब शुरू होने के साथ ही रिपोर्ट का इंतजार करना भी खत्म होगा और रैंडम सैंपलिंग भी बढ़ेगी, लेकिन जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीते 30 दिनों में सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात की जाए तो इन दिनों कोरोना के 650 के करीब केसों के साथ संक्रमण बढ़ गया है. इसी के साथ कोरोना का आंकड़ा 2,565 के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में प्रशासन कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते चिंता में है, लेकिन लोगों के बीच संक्रमण का खौफ कम हो जाने के चलते लगातार केसों में इजाफा हो रहा है.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: कोरोना गाइडलाइन के साथ बूंदी में तीसरे चरण का मतदान खत्म ...मतदाताओं में दिखा उत्साह

बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जो अभियान चलाए जा रहे हैं उसकी पालना करवाई जा रही है और कोरोना के केस बढ़े हैं ये चिंता का विषय है. प्रशासन भी केस बढ़ने के साथ ही लोगों को कोरोना एडवाइजरी की पालना कराने को लेकर जागरूक कर रहा है.

बता दें कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आमजन से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा था, लेकिन अपील का कुछ ज्यादा असर दिखने में नहीं आया और लापरवाही से सर्वाधिक 650 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन में चिंता की लकीरें खिंच गई है. प्रशासन का कहना है कि अब तक 1,900 के आस-पास मरीज रिकवर किए जा चुके हैं बाकी मरीजों का भी इलाज जारी है.

बूंदी. जिले वासियों के लिए राहत की खबर सामने आई है. यहां कुछ दिन पहले राज्य सरकार की ओर से शुरू की गई कोविड 19 जांच लैब में गुरुवार से टेस्ट शुरू हो गए हैं और परिणाम भी जारी होने लगे हैं. जांच शुरू हो जाने से आमजन को अब रिपोर्ट के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा और कुछ ही घंटों में उन्हें परिणाम मिल जाएंगे.

वहीं, इससे पहले कोरोना जांच कोटा, जोधपुर भेजी जाती थी, जिसमें लंबा वक्त लग जाता था, लेकिन अब बूंदी में जांच लैब शुरू होने के साथ ही रिपोर्ट का इंतजार करना भी खत्म होगा और रैंडम सैंपलिंग भी बढ़ेगी, लेकिन जिले में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. वहीं, बीते 30 दिनों में सबसे अधिक कोरोना मरीज सामने आए हैं.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों की बात की जाए तो इन दिनों कोरोना के 650 के करीब केसों के साथ संक्रमण बढ़ गया है. इसी के साथ कोरोना का आंकड़ा 2,565 के करीब पहुंच चुका है. ऐसे में प्रशासन कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के चलते चिंता में है, लेकिन लोगों के बीच संक्रमण का खौफ कम हो जाने के चलते लगातार केसों में इजाफा हो रहा है.

पढ़ें- पंचायती राज चुनाव: कोरोना गाइडलाइन के साथ बूंदी में तीसरे चरण का मतदान खत्म ...मतदाताओं में दिखा उत्साह

बूंदी जिला कलेक्टर आशीष गुप्ता ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि सरकार की ओर से कोरोना को लेकर जो अभियान चलाए जा रहे हैं उसकी पालना करवाई जा रही है और कोरोना के केस बढ़े हैं ये चिंता का विषय है. प्रशासन भी केस बढ़ने के साथ ही लोगों को कोरोना एडवाइजरी की पालना कराने को लेकर जागरूक कर रहा है.

बता दें कि सरकार और स्वास्थ्य विभाग लगातार कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर आमजन से सावधानी बरतने की अपील भी कर रहा था, लेकिन अपील का कुछ ज्यादा असर दिखने में नहीं आया और लापरवाही से सर्वाधिक 650 कोरोना के पॉजिटिव मरीज सामने आने के बाद प्रशासन में चिंता की लकीरें खिंच गई है. प्रशासन का कहना है कि अब तक 1,900 के आस-पास मरीज रिकवर किए जा चुके हैं बाकी मरीजों का भी इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.