बूंदी. शहर में कोटा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक ने नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है. इसके जरिए कोविड मरीजों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी. बैंक ने 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और अन्य उपकरण विधायक अशोक डोगरा, सामाजिक कार्यकर्ता सुरेश अग्रवाल और महावीर खंगार को सौंपे.
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने किया था आग्रह
कोटा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक के संस्थापक सदस्य दीपक राजवंशी और ओम माहेश्वरी ने बताया कि बूंदी के बहुत से लोगों ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सुविधा अपने घरों में आइसोलेट कोविड मरीजों को भी उपलब्ध करवाने का आग्रह किया था.
बिरला के निर्देश के बाद बूंदी में एक नियंत्रण कक्ष स्थापित कर वहां 5 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, 5 ऑक्सीजन सिलेंडर, 15 पल्स ऑक्सीमीटर, 30 ऑक्सीजन मास्क, 10 डिजिटल थर्मामीटर , 100 एन-95 मास्क, 100 मेडिसिन किट उपलब्ध करवाए गए हैं.
ये भी पढ़ें - नशे का कारोबार! तस्कर के घर से 2 किलो अफीम, 144 किलो डोडा और 15 लाख रुपए बरामद
चिकित्सकीय परामर्श और दवाई की भी सुविधा
बूंदी शहर को चार हिस्सों में बांटा गया है. कंट्रोल रूम के फोन नम्बर 9214504020 पर जब कोई कोविड मरीज सहायता के लिए कॉल करेगा तो वहां से एक व्यक्ति घर जाकर उसके बुखार और ऑक्सीजन के स्तर की जांच करेगा. उसे चिकित्सक से परामर्श भी दिलाएगा और दवा की उपलब्धता सुनिश्चित करेगा.
यदि किसी व्यक्ति को डॉक्टर ऑक्सीजन लगाने के लिए कहते हैं तो आक्सीजन सिलेंडर या आक्सीजन कंसंट्रेटर से ऑक्सीजन की निशुल्क सेवा दी जाएगी. यह सुविधा 24 घंटे 7 दिन मिलेगी.
एक कॉल पर आएगी एंबुलेंस
नियंत्रण कक्ष के माध्यम से बूंदी शहर के कोविड मरीजों को एक कॉल पर एंबुलेंस की सुविधा भी मिलेगी. नियंत्रण कक्ष के फोन पर कॉल करने पर एंबुलेंस मरीज के घर पहुंचेगी और मरीज को अस्पताल पहुंचाएगी. यदि कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं होती है तो यह एंबुलेंस गंभीर कोविड रोगी को कोटा या अन्य जिले के जिला चिकित्सालय या निजी अस्पताल तक भी छोड़ कर आएगी.
जिला प्रशासन को सौंपे 25 रेग्यूलेटर
संकल्प फाउंडेशन की ओर से बूंदी जिला प्रशासन को 25 ऑक्सीजन रेग्यूलेटर भेंट किए गए. बूंदी में ऑक्सीजन रेग्युलेटर की कमी को देखते हुए जिला अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन रेग्यूलूटर के लिए आग्रह किया था. संकल्प फाउंडेशन के निदेशक राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि ऑॅक्सीजन रेग्यूलेटर की उपलब्धता में कमी के कारण फिलहाल 25 रेग्यूलेटर दिए हैं. जैसे ही संस्था को ओर से रेग्यूलेटर मिल जाएंगे, वे भी बूंदी जिला प्रशासन को उपलब्ध करवा देंगे. इस दौरान पार्षद मानस जैन, राजेश शेरगढ़, नवीन सिंह, हरिशंकर, रणजीत नायक,त्रिलोक कुमावत, संजय भूटानी, जीतेन्द्र सिंह हाड़ा, भंवर सिंह लोकेश भी मौजूद रहे.
4 और ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
कोटा ऑक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक ने कोटा के 4 और ग्रामीण क्षेत्रों में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की सेवा उपलब्ध करवा दी है. बैंक की ओर से बुधवार को सुकेत के लिए 1, मोड़क के लिए 2 और चेचट के लिए तीन ऑक्सीजन कंसंट्रेटर रामगंजमंडी विधायक मदन दिलावर को भेंट किए गए. इसके अलावा सुकेत और चेचट में 5-5 पल्स ऑक्सीमीटर, 2-2 ऑक्सीजन रेग्यूलेटर, 6-6 ऑक्सीजन मास्क और 2-2 डिजिटल थर्मामीटर भी उपलब्ध करवाए गए हैं. इसी तरह कनवास और बपावर के लिए 2-2 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, कनवास और सांगोद के लिए एंबुलेंस, पूर्व विधायक हीरालाल नागर को सौंपे.
पिछले दिनों लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान इन क्षेत्रों के लोगों ने ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और एंबुलेंस के लिए आग्रह किया था. बिरला ने जल्द ही संसाधन उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया था.