बूंदी. जिले के करवर थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह बाड़े के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. इस खूनी संघर्ष में हुई हत्या की घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची करवर थाना पुलिस ने वृद्ध के शव को कब्जे में लेकर इंदरगढ़ अस्पताल में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने दूसरे पक्ष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
करवर थाना अधिकारी सत्यनारायण गुर्जर ने बताया कि थाना क्षेत्र के नोहरा गांव में बाड़े के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए खूनी संघर्ष में एक वृद्ध की मौत हो गई. उन्होंने बताया कि नोहरा गांव में बाड़े के विवाद को लेकर सुबह दो पक्ष भिड़ गए थे. बीती रात भी इनलोगों के बीच आपस मे मारपीट हुई थी. आज सुबह फिर बाड़े को लेकर विवाद हो गया. विवाद के चलते एक पक्ष के लोगो ने दूसरे पक्ष के लोगो पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया.
पढ़ें: कोटा में सड़कों पर दो पक्ष हुए आमने-सामने, जमकर चले लाठी-डंडे, कई घायल
दो पक्षों में मारपीट: घटना में छोटू लाल गुर्जर पुत्र सूरजमल गुर्जर उम्र 61 वर्ष गंभीर घायल हो गया।. परिजन घायल छोटू लाल को इन्द्रगढ़ अस्पताल लेकर पहुचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. थानाधिकारी ने बताया कि गंभीर चोटों के चलते छोटू लाल की मौत हो गई. वहीं, इस विवाद में छोटू लाल का पुत्र गिल्लू राम उम्र 28 वर्ष भी जख्मी हो गया. करवर पुलिस ने मृतक छोटू लाल का इन्द्रगढ़ सामुदायिक चिकित्सालय में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.