बूंदी. जिले के सथूर चूंगी नाके पर बेकाबू रोडवेज बस ने पिकअप (Road Accident in Bundi) में टक्कर मार दी. हादसा इतना भयंकर था कि पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई. सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार जारी हैं.
जानकारी के अनुसार बेकाबू रोडवेज बस ने पिकअप को टक्कर मार दी. आमने सामने की हुई टक्कर में मौके पर ही पिकअप के ड्राइवर की दर्दनाक मौत (One killed in Bundi road accident) हो गई. हादसे की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया हैं. साथ ही घायलों के परिजनों को हादसे की सूचना भी दे दी है. घायलों व मृतकों के परिजनों के जिला चिकित्सालय पहुंचने के बाद कोहराम मच गया.
पुलिस ने बताया कि पिकअप में सवार माली समाज के लोग कोटा से सब्जी बेचकर अपने गांव हिंडोली जा रहे थे. घायलों में कुछ लोग आपस में रिश्तेदार भी बताए जा रहे हैं.
वहीं मृतक सुरेश के शव का पोस्टमार्टम भी परिजनों की मौजूदगी में ही करवाया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.