बूंदी. शहर के मीरा गेट से पुलिस लाइन तक बूंदी नगर परिषद की ओर से बनवाई गई, सीमेंट कंक्रीट की सड़क जनता को समर्पित कर दी गई. इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के ओएसडी राजीव दत्ता मुख्य अतिथि के रूप में समारोह में शामिल हुए.
इस अवसर पर राजीव दत्ता ने बताया कि सड़क आम जनता की मूलभूत सुविधा है. नगर परिषद ने गुणवत्तापूर्ण मजबूत सड़क का निर्माण करवाया है, जिसका लोगों को सालों तक लाभ मिलता रहेगा. उन्होंने इस कार्य के लिए सभापति मोदी को साधुवाद भी दिया है और कहा है कि लगातार बूंदी की जहां-जहां भी सड़कें निर्माण होनी हैं, वहां जल्द सड़कों का निर्माण कार्य करवाया जाएगा और जनता को राहत प्रदान की जाएगी.
सभापति महावीर मोदी ने कहा कि लंबे समय से शहर की जनता की मांग थी कि बहादुर सिंह सर्किल से लाइन पुलिस तक सीसी सड़क का निर्माण हो. उसी को ध्यान में रखते हुए हमने सड़क का लोकार्पण किया है और जनता को सौगात दी है. अब बारिश के समय जो लोग गड्ढे से परेशान होकर घायल हुआ करते थे, वह अब नहीं होंगे और उन्हें अच्छा सड़क मिल जाने से राहत मिलेगी.
पढ़ें- बूंदी: लॉकडाउन की वजह से बंद पड़ा आजाद पार्क का कार्य फिर शुरू
गौरतलब है कि मीरा गेट से लेकर बहादुर सिंह सर्किल और पुलिस लाइन रोड की सड़क खस्ताहाल हो रही थी. जिससे आए दिन बड़े-बड़े हादसे यहां होते रहते थे. लेकिन इसकी कोई सुध लेने को तैयार नहीं था. लगातार जनता का विरोध देखा गया तो नगर परिषद ने इस सड़क के निर्माण कार्य की स्वीकृति दी और 1 वर्ष में पूरा निर्माण कार्य हो गया है.