ETV Bharat / state

बूंदी में बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज

बूंदी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय के विरुद्ध सोनिया गांधी के बयान को तोड़ मरोड़ कर ट्विटर पर डालने के मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस में मामला दर्ज करवाया है. इस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. कोतवाली थाना पुलिस ने इन दोनों नेताओं के खिलाफ 8 धाराओं में मामला दर्ज किया है.

bundi news, case filed, बूंदी न्यूज, केस दर्ज
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज
author img

By

Published : Apr 27, 2020, 6:07 PM IST

Updated : Apr 27, 2020, 6:28 PM IST

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में कोरोना वायरस के बीच सियासी बिसात भी गर्म है. कांग्रेस बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल, 10 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के 3 राज्य (राजस्थान, पंजाब, और छत्तीसगढ़) के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर उनसे सुझाव मांगे थे. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं, कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा टिप्पणी पूर्वक पोस्ट किया गया और उस पर मनगठित कहानी लिखी गई. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है.

पढ़ेंः CORONA: सतीश पूनिया का दावा- प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से अधिक भोजन पैकेट और 36 लाख खाद्य सामग्री का वितरण

आरोप है, कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की छवि को इन दोनों नेताओं ने धूमिल करने की कोशिश की है. साथ में सोनिया गांधी द्वारा भीलवाड़ा मॉडल को सराहा गया था, लेकिन इन लोगों ने भीलवाड़ा मॉडल का भी अपमान किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी कोतवाली में पीसीसी सचिव भरत शर्मा के नेतृत्व में आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विरुद्ध 8 धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. उधर पीसीसी सचिव भरत शर्मा ने जेपी नड्डा द्वारा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा किए गए टिप्पणी का कड़े शब्दों में निंदा की है.

बता दें, कि 10 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा वीडियो संदेश जारी किया गया था, उसी को बीजेपी के दो बड़े नेताओं को टिप्पणी करना भारी पड़ गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी कोतवाली में यह मामला दर्ज करवाया है. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

बूंदी. देश में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, ऐसे में कोरोना वायरस के बीच सियासी बिसात भी गर्म है. कांग्रेस बीजेपी लगातार इस मामले को लेकर आरोप-प्रत्यारोप लगा रही है.

बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ मामला दर्ज

दरअसल, 10 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी ने देश के 3 राज्य (राजस्थान, पंजाब, और छत्तीसगढ़) के मुख्यमंत्रियों से वार्ता कर उनसे सुझाव मांगे थे. इसी बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाए हैं, कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा दिए गए बयान को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा टिप्पणी पूर्वक पोस्ट किया गया और उस पर मनगठित कहानी लिखी गई. जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा है.

पढ़ेंः CORONA: सतीश पूनिया का दावा- प्रदेश में अब तक 1 करोड़ से अधिक भोजन पैकेट और 36 लाख खाद्य सामग्री का वितरण

आरोप है, कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की छवि को इन दोनों नेताओं ने धूमिल करने की कोशिश की है. साथ में सोनिया गांधी द्वारा भीलवाड़ा मॉडल को सराहा गया था, लेकिन इन लोगों ने भीलवाड़ा मॉडल का भी अपमान किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी कोतवाली में पीसीसी सचिव भरत शर्मा के नेतृत्व में आईटी सेल के प्रभारी अमित मालवीय और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के विरुद्ध 8 धाराओं में मामला दर्ज करवाया है. उधर पीसीसी सचिव भरत शर्मा ने जेपी नड्डा द्वारा आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय द्वारा किए गए टिप्पणी का कड़े शब्दों में निंदा की है.

बता दें, कि 10 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी द्वारा वीडियो संदेश जारी किया गया था, उसी को बीजेपी के दो बड़े नेताओं को टिप्पणी करना भारी पड़ गया और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बूंदी कोतवाली में यह मामला दर्ज करवाया है. जिस पर कोतवाली थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Apr 27, 2020, 6:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.