केशवराय पाटन (बूंदी). कोटा से भांजी का मायरा लेकर सवाईमाधोपुर जा रहे सवारियों से भरी बस नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत की पुष्टि स्थानीय प्रशासन ने की है.
जानकारी के मुताबिक बस में करीब 28 लोग सवार थे जिनमें से 5 लोगों को बचा लिया गया है. उधर, बस के नदी में गिरने की सूचना पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
फिलहाल, राहत बचाव कार्य जारी है. शुरुआती रूप से मिल रही जानकारी में बताया जा रहा है कि यह हादसा बस चालक की लापरवाही के कारण होना बताया जा रहा है. कोटा का एक परिवार मायरा लेकर सवाई माधोपुर बस से जा रहा था. इस दौरान ड्राइवर की गलती से हादसा हुआ और बस मेज नदी में गिर गई. जिसमें 24 लोगों की मौत हो गई. मृतकों के शवों को नदी से निकाल लिया गया है.
यह भी पढे़ं- बूंदी हादसे के घायलों का एमबीएस अस्पताल में इलाज शुरू, जिला कलेक्टर ने लिया घायलों का हालचाल
5 लोगों को गोताखोर और पुलिस की टीम ने बेहोशी की हालत में नदी से बाहर निकाला है, जिन्हें अस्पताल भेजा गया है. वहीं, घटना की सूचना के बाद लाखेरी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और राहत बचाव कार्य जारी है.
-
संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में बस के नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी और विचलित है। जिला प्रशासन से बात कर राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 26, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में बस के नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी और विचलित है। जिला प्रशासन से बात कर राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 26, 2020संसदीय क्षेत्र कोटा बूंदी के लाखेरी क्षेत्र में बस के नदी में गिरने से कई लोगों की मृत्यु के समाचार से मन दुखी और विचलित है। जिला प्रशासन से बात कर राहत कार्यों को गति देने के निर्देश दिए हैं। परमपिता दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान दें।
— Om Birla (@ombirlakota) February 26, 2020
इस हादसे को लेकर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी ट्वीट कर संवेदना व्यक्त की है.