ETV Bharat / state

24 लोगों के शव से सहम गया लाखेरी चिकित्सालय, 24 साल पहले भी हुआ था ऐसा भयानक हादसा - Bundi bus accident

बूंदी जिले के केशवरायपाटन क्षेत्र में बारातियों से भरी बस बुधवार को मेज नदी में गिर गई. इस हादसे में 24 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कुछ लोगों को सुरक्षित बचा लिया है. सभी मृत व्यक्तियों के शव को लाखेरी चिकित्सालय लाया गया है.

बूंदी बस हादसे में 24 लोगों की मौत, 24 people died in Bundi bus accident
बूंदी बस हादसे में 24 लोगों की मौत
author img

By

Published : Feb 26, 2020, 1:49 PM IST

Updated : Feb 26, 2020, 1:55 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र से होकर पापड़ी के समीप निकल रही मेज नदी में बुधवार सुबह बरातियों से भरी निजी बस पुलिया से 25 फिट गहराई में समा गई. बस सुबह 10 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे की ओर गिर गई. जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बूंदी बस हादसे में 24 लोगों की मौत

वहीं, आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. 12 बजे तक 24 शव नदी से बाहर निकाल कर लाखेरी चिकित्सालय लाया गया. रेस्क्यू के दौरान 5 घायलों को भी बस से बाहर निकाला गया. जिन्हें लाखेरी चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां से 4 लोगों को कोटा रेफर कर दिया गया.

बूंदी बस हादसे में 24 लोगों की मौत

पढ़ें- तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार RAC हेड कांस्टेबल की मौत, बेटी घायल

वहीं, बस से बाहर आए घायलों के मुताबिक कोटा के गणेश तालाब निवासी मुरली का परिवार सुबह निजी बस लेकर सवाई माधोपुर के नीम की चौकी निवासी बादाम बाई के यहां मौसाला (भात) लेकर जा रहे थे. बादाम की बेटी प्रीति की बुधवार को शादी थी. बस सुबह करीब पौने दस बजे पापड़ी रेलवे पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 30 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर लाखेरी और देईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन इससे पहले ही आस-पास के ग्रामीण बचाव और राहत कार्य में जुट गए थे.

पढ़ें- रतनलाल को मिला शहीद का दर्जा, 1 करोड़ का पैकेज और पत्नी को नौकरी की घोषणा

24 वर्ष पहले बूंदी जिले के नैनवा में हुआ था इस तरह का हादसा

बता दें कि बूंदी जिले के नैनवां क्षेत्र में मेज नदी में बारात की बस गिरने जैसा ही हादसा 24 वर्ष पूर्व भी हुआ था. उस वक्त भी 35 बारातियों की मौत हुई थी. घटना 13 नवंबर 1996 को नैनवां थाना क्षेत्र में फूलेता की नदी में बरातियों की बस गिरने से हुई थी. जिसमें नैनवां, लाखेरी और कोटा समेत कई स्थानों के मृतक शामिल थे.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के लाखेरी थाना क्षेत्र से होकर पापड़ी के समीप निकल रही मेज नदी में बुधवार सुबह बरातियों से भरी निजी बस पुलिया से 25 फिट गहराई में समा गई. बस सुबह 10 बजे अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे की ओर गिर गई. जिसके बाद घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.

बूंदी बस हादसे में 24 लोगों की मौत

वहीं, आसपास के लोगों ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया. 12 बजे तक 24 शव नदी से बाहर निकाल कर लाखेरी चिकित्सालय लाया गया. रेस्क्यू के दौरान 5 घायलों को भी बस से बाहर निकाला गया. जिन्हें लाखेरी चिकित्सालय पहुंचाया गया. जहां से 4 लोगों को कोटा रेफर कर दिया गया.

बूंदी बस हादसे में 24 लोगों की मौत

पढ़ें- तेज रफ्तार बेकाबू ट्रक की टक्कर से बाइक सवार RAC हेड कांस्टेबल की मौत, बेटी घायल

वहीं, बस से बाहर आए घायलों के मुताबिक कोटा के गणेश तालाब निवासी मुरली का परिवार सुबह निजी बस लेकर सवाई माधोपुर के नीम की चौकी निवासी बादाम बाई के यहां मौसाला (भात) लेकर जा रहे थे. बादाम की बेटी प्रीति की बुधवार को शादी थी. बस सुबह करीब पौने दस बजे पापड़ी रेलवे पुलिया पर अनियंत्रित होकर पलट गई. बस में 30 से अधिक लोग सवार बताए जा रहे हैं. घटना की सूचना पर लाखेरी और देईखेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. लेकिन इससे पहले ही आस-पास के ग्रामीण बचाव और राहत कार्य में जुट गए थे.

पढ़ें- रतनलाल को मिला शहीद का दर्जा, 1 करोड़ का पैकेज और पत्नी को नौकरी की घोषणा

24 वर्ष पहले बूंदी जिले के नैनवा में हुआ था इस तरह का हादसा

बता दें कि बूंदी जिले के नैनवां क्षेत्र में मेज नदी में बारात की बस गिरने जैसा ही हादसा 24 वर्ष पूर्व भी हुआ था. उस वक्त भी 35 बारातियों की मौत हुई थी. घटना 13 नवंबर 1996 को नैनवां थाना क्षेत्र में फूलेता की नदी में बरातियों की बस गिरने से हुई थी. जिसमें नैनवां, लाखेरी और कोटा समेत कई स्थानों के मृतक शामिल थे.

Last Updated : Feb 26, 2020, 1:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.