बूंदी. केंद्र सरकार द्वारा रेलवे के निजीकरण के लेकर जिला कलेक्ट्रेट पर यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. यहां जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जुलूस के रूप में पहुंचे यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जमकर केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. साथ ही रेलवे का निजीकरण नहीं करने और पेट्रोल डीजल के दाम कम करने की मांग की.
यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव विजय सिंह राजू मीडिया से रूबरू हुए और उन्होंने कहा कि आज भारत देश कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है. भारत में 70% जनता जो गरीब परिवार के रूप में निवास करती है. भारत के प्रधानमंत्री भारतीय रेलवे का निजीकरण कर निजी हाथों में सौंपने का निर्णय लिया है जो कि एक शर्मनाक निर्णय है. इसे जनता के ऊपर डीजल और पेट्रोल के दाम बढ़ाकर बेरोजगारी को बढ़ाने का सीधा हमला है.
पढ़ेंः जयपुर: UGC गाइडलाइन के खिलाफ प्रदर्शन, विद्यार्थियों को प्रमोट करने का किया समर्थन
भारत देश पहले ही गरीबी हालातों से जूझ रहा है रेलवे को निजी हाथों में सौंपने से कई लोग बेरोजगार हो जाएंगे. साथ ही अर्थव्यवस्था और गरीबी का गहरा असर जनता पर पड़ेगा. कई लोगों की नौकरियां समाप्त हो जाएगी तो युवा बेरोजगारों पर मानसिक शारीरिक प्रताड़ना के शिकार होंगे. राष्ट्रीय सचिव ने साफ-साफ कहा की इससे देश के युवा बेरोजगार होंगे तो वह आत्महत्या करने को मजबूर होंगे. ऐसे में यूथ कांग्रेस ऐसा होने नहीं देगा.