बूंदी. जिले में 50 डिग्री तापमान दूसरे दिन भी जारी रहा. गर्म लू के थपेड़ों ने शहर की रफ्तार रोक दी है. ऐसे में बूंदी जिला प्रशासन शहर की सड़कों पर दमकलों के माध्यम से पानी का छिड़काव करवाया है. ताकि लोगों को सड़कों पर चलने के दौरान राहत मिल सके.
सुबह से लेकर शाम तक तापमान में कोई गिरावट नहीं आई है. घरों के बाहर निकलने के लिए लोगों को सोचना पड़ रहा है, क्योंकि आसमान से लगातार आग बरस रही है. जमीन पर गर्मी की वजह से तपन लोगों के बर्दाश्त के बाहर हो गई है. प्रतिदिन बढ़ते तापमान ने पिछले 2 दिनों से जनजीवन को पूरी तरह से बदहाल कर दिया है. हालांकि कोरोना वायरस का बूंदी में एक भी मरीज सामने नहीं आया है, लेकिन गर्मी का प्रकोप जरूर बूंदी में जारी है.
पढ़ेंः कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ये है रेलवे का मास्टर प्लान...यहां देखें
सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक बूंदी शहर के बाजार खुले रहते हैं. गर्मी के प्रकोप की वजह से शहर के दुकानदारों को भी नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्योंकि गर्मी की वजह से लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे. इस वक्त केवल ठंडे पेय पदार्थों की दुकानों पर ज्यादा लोग दिखाई दे रहे हैं. बूंदी नगर परिषद ने सोमवार को भी 10 हजार लीटर पानी का छिड़काव शहर की सड़कों पर किया था.
पढ़ेंः स्पेशल: राजस्थानी शाही सब्जी 'सांगरी' को लगी मौसम की नजर, कई औषधीय गुणों से है भरपूर
बुधवार को भी 10 हजार लीटर पानी का छिड़काव शहर की सड़कों पर किया गया. लेकिन लोगों को कुछ खास राहत नहीं मिली है. चिकित्सा विभाग की ओर से भी लोगों को घरों से कम निकलने की चेतावनी दी जा रही है. चिकित्सों का कहना है कि बहुत जरुरी हो तो ही घरों से निकलें. अगर निकलना भी है तो पर्याप्त मात्रा में पानी पी के निकलें.