ETV Bharat / state

स्पेशल: अमेरिका और ईरान के बीच बिगड़े रिश्तों का खामियाजा भुगत रहा बूंदी का चावल उद्योग - deteriorating relations of Iran

अमेरिका और ईरान के बीच बिगड़े रिश्तों का खामियाजा बूंदी में स्थापित चावल उद्योग को उठाना पड़ रहा है. जब से अमेरिका और ईरान के रिश्तों में दरार पड़ी है, तब से ईरान ने भारत से भी अपने व्यापारिक रिश्तों को दूर कर लिया है. बता दें कि हिंदुस्तान से सबसे ज्यादा चावल का आयात ईरान में ही होता था. लेकिन रिश्तों में दरार आई तो बूंदी का चावल भी इससे अछूता नहीं रहा.

बूंदी की खबर, चावल, rajasthan news
अमेरिका और ईरान के बीच बिगड़े रिश्तों का खामियाजा भुगत रहा बूंदी का चावल उद्योग...
author img

By

Published : Feb 25, 2020, 11:51 PM IST

बूंदी. ईरान की ओर से भारत से चावल का आयात नहीं करने के कारण भारत का चावल उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है. इसका असर बूंदी के चावल उद्योग सहित धान उत्पादक किसानों पर भी पड़ रहा है. किसानों को कृषि उपज मंडियों में धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.

अमेरिका और ईरान के बीच बिगड़े रिश्तों का खामियाजा भुगत रहा बूंदी का चावल उद्योग...

ईरान हल साल भारत का 10 लाख टन चावल उच्च क्वालिटी का खरीदता था. लेकिन अमेरिका के दबाव के कारण भारत ने ईरान से क्रूड ऑयल की खरीद बंद कर दी है. भारत अपनी कुल आवश्यकता का 25 प्रतिशत क्रूड ऑयल ईरान से खरीदा था, लेकिन 10 साल पहले भारत ने यह खरीद 10 प्रतिशत तक सीमित कर दी थी और 3 सितंबर 2019 को क्रूड ऑयल की खरीद ईरान से पूरी तरह बंद कर दी थी.

ईरान ने बंंद किया भारत से चावल का आयात...

बता दें कि भारत अब क्रूड ऑयल सऊदी अरब से खरीद रहा है, जिससे भारत के कोई व्यापारिक रिश्ते नहीं हैं. ईरान से भारत के पुराने व्यापारिक रिश्ते के कारण भारत को विदेशी मुद्रा भी मिल रही थी और भारत से चावल के अलावा अन्य चीजें भी ईरान को निर्यात हो रही थी, जो अब बंद है. ईरान के व्यापारिक रिश्ते बिगड़ने के कारण ईरान ने भारत से चावल का आयात करना बंद कर दिया है, जिससे भारत के चावल निर्यातकों का पैसा भी अटका हुआ है. इससे पूरे देश के चावल उद्योग पर संकट आ गया है.

बूंदी की खबर, चावल, rajasthan news
बिगड़े रिश्तों के बीच पिस रहा बूंदी का चावल

भारत पर अमेरिका के दबाव के कारण भारत-ईरान के व्यापारिक रिश्ते बिगड़ने के कारण भारत में चावल का बाजार 30 प्रतिशत नीचे चला गया है. जिससे किसानों को मंडी में धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. वहीं, पिछले साल बूंदी मंडी में धान का मूल्य 3200 प्रति क्विंटल था, जो वर्तमान में 2200 प्रति क्विंटल रह गया है.

बूंदी मंडी में धान बेचने आए किसानों ने बताया कि अपनी उपज का पूरा मूल्य नहीं मिल रहा है. नतीजन किसान परेशान हैं. इस साल जब बूंदी मंडी में धान की आवक शुरू हुई थी तब मंडी में धान 2600 रुपए प्रति क्विंटल था, लेकिन अब यह घटकर 2200 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब सब कुछ ठीक था. लेकिन अब स्थिति बदलने के कारण भारत ईरान के रिश्तो में खटास आ गई है. जिससे भारत का चावल उद्योग प्रभावित हो रहा है.

इस साल 48 हजार हेक्टेयर चावल की पैदावार...

जिले में 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में इस वर्ष धान की फसल हुई है. धान उत्पादक किसान ने बड़े जतन से धान की पैदावार की, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आज धान उत्पादक किसान मायूस हैं. बूंदी जिले में ही 22 चावल फैक्ट्रियां हैं, जो वर्तमान गतिरोध के कारण संकट के दौर से गुजर रही है. यहां पर चावल उद्योग संघ ने भी पिछले अक्टूबर माह में कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन दिया था और इस समस्या से अवगत करवाया था. लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

बूंदी की खबर, चावल, rajasthan news
चावल की फसल

इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पिछले दिनों बूंदी दौरे पर थे. यहां पर चावल आयात के मुद्दे पर ईरान सरकार से बात करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि ईरान के स्पीकर से उनकी बात हुई है और पूरा मामला विदेश मंत्रालय से जुड़ा हुआ है. जल्द इस मामले में हल निकाला जाएगा और किसानों को राहत प्रदान की जाएगी.

उधर, चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेश तापड़िया का कहना है कि चावल उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है. ईरान में भारतीय चावल निर्यातकों का पैसा अटका हुआ है, जिससे चावल निर्यातकों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. भारत के ईरान से काफी अच्छे व्यापारिक संबंध रहे हैं. लेकिन अमेरिका की वजह से ईरान ने व्यापारिक संबंधों से अपने हाथ वापस लेने के बाद कई व्यवसायियों को चूना लग रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा घाटा चावल उद्योग को लगा है.

पढ़ें- बूंदी में आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर शुरू, कई गंभीर बीमारियों का होगा इलाज

मंगलवार को विभिन्न धान की किस्मों के भाव कुछ इस प्रकार रहे...

यह केंद्र सरकार का विषय है, सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस मामले में विचार कर किसानों को राहत दिलाई जाए. बूंदी कृषि मंडी की बात की जाए तो बूंदी कृषि मंडी में मंगलवार को विभिन्न धान की किस्मों के भाव इस प्रकार रहे...

  • किस्म 1121-2 हजार 681 प्रति क्विंटल
  • किस्म 1509, 2 हजार 261 रुपए प्रति क्विंटल
  • पूसा के 2 हजार 191 प्रति क्विंटल
  • सुगंधा 2 हजार 335 रुपए प्रति क्विंटल

अब इस साल 48 हजार हेक्टेयर में चावल की फसल की बुवाई हुई थी और लगभग सब जगह पर चावल की फसलों को किसान खेतों से उपज कर चुके हैं. मंडी में विभिन्न प्रकार की चावल की किस्मों को लेकर पहुंच रहे हैं.

बूंदी में हर साल लाखों की तादाद में मंडी में चावल की बोरियां आती हैं, लेकिन चावल उद्योग संकट में है तो बूंदी का चावल का स्वाद अब फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है. उद्योग से जुड़े लोगों की मानें तो अगर ऐसा ही चलता रहा तो भोजन की थाली से चावल जल्द ही गायब भी हो जाएगा.

बूंदी. ईरान की ओर से भारत से चावल का आयात नहीं करने के कारण भारत का चावल उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है. इसका असर बूंदी के चावल उद्योग सहित धान उत्पादक किसानों पर भी पड़ रहा है. किसानों को कृषि उपज मंडियों में धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है.

अमेरिका और ईरान के बीच बिगड़े रिश्तों का खामियाजा भुगत रहा बूंदी का चावल उद्योग...

ईरान हल साल भारत का 10 लाख टन चावल उच्च क्वालिटी का खरीदता था. लेकिन अमेरिका के दबाव के कारण भारत ने ईरान से क्रूड ऑयल की खरीद बंद कर दी है. भारत अपनी कुल आवश्यकता का 25 प्रतिशत क्रूड ऑयल ईरान से खरीदा था, लेकिन 10 साल पहले भारत ने यह खरीद 10 प्रतिशत तक सीमित कर दी थी और 3 सितंबर 2019 को क्रूड ऑयल की खरीद ईरान से पूरी तरह बंद कर दी थी.

ईरान ने बंंद किया भारत से चावल का आयात...

बता दें कि भारत अब क्रूड ऑयल सऊदी अरब से खरीद रहा है, जिससे भारत के कोई व्यापारिक रिश्ते नहीं हैं. ईरान से भारत के पुराने व्यापारिक रिश्ते के कारण भारत को विदेशी मुद्रा भी मिल रही थी और भारत से चावल के अलावा अन्य चीजें भी ईरान को निर्यात हो रही थी, जो अब बंद है. ईरान के व्यापारिक रिश्ते बिगड़ने के कारण ईरान ने भारत से चावल का आयात करना बंद कर दिया है, जिससे भारत के चावल निर्यातकों का पैसा भी अटका हुआ है. इससे पूरे देश के चावल उद्योग पर संकट आ गया है.

बूंदी की खबर, चावल, rajasthan news
बिगड़े रिश्तों के बीच पिस रहा बूंदी का चावल

भारत पर अमेरिका के दबाव के कारण भारत-ईरान के व्यापारिक रिश्ते बिगड़ने के कारण भारत में चावल का बाजार 30 प्रतिशत नीचे चला गया है. जिससे किसानों को मंडी में धान का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. वहीं, पिछले साल बूंदी मंडी में धान का मूल्य 3200 प्रति क्विंटल था, जो वर्तमान में 2200 प्रति क्विंटल रह गया है.

बूंदी मंडी में धान बेचने आए किसानों ने बताया कि अपनी उपज का पूरा मूल्य नहीं मिल रहा है. नतीजन किसान परेशान हैं. इस साल जब बूंदी मंडी में धान की आवक शुरू हुई थी तब मंडी में धान 2600 रुपए प्रति क्विंटल था, लेकिन अब यह घटकर 2200 रुपए प्रति क्विंटल रह गया है. जब मनमोहन सिंह प्रधानमंत्री थे, तब सब कुछ ठीक था. लेकिन अब स्थिति बदलने के कारण भारत ईरान के रिश्तो में खटास आ गई है. जिससे भारत का चावल उद्योग प्रभावित हो रहा है.

इस साल 48 हजार हेक्टेयर चावल की पैदावार...

जिले में 48 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में इस वर्ष धान की फसल हुई है. धान उत्पादक किसान ने बड़े जतन से धान की पैदावार की, लेकिन उचित मूल्य नहीं मिलने के कारण आज धान उत्पादक किसान मायूस हैं. बूंदी जिले में ही 22 चावल फैक्ट्रियां हैं, जो वर्तमान गतिरोध के कारण संकट के दौर से गुजर रही है. यहां पर चावल उद्योग संघ ने भी पिछले अक्टूबर माह में कोटा-बूंदी सांसद और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को ज्ञापन दिया था और इस समस्या से अवगत करवाया था. लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

बूंदी की खबर, चावल, rajasthan news
चावल की फसल

इस मामले में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पिछले दिनों बूंदी दौरे पर थे. यहां पर चावल आयात के मुद्दे पर ईरान सरकार से बात करने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि ईरान के स्पीकर से उनकी बात हुई है और पूरा मामला विदेश मंत्रालय से जुड़ा हुआ है. जल्द इस मामले में हल निकाला जाएगा और किसानों को राहत प्रदान की जाएगी.

उधर, चावल उद्योग संघ के अध्यक्ष राजेश तापड़िया का कहना है कि चावल उद्योग संकट के दौर से गुजर रहा है. ईरान में भारतीय चावल निर्यातकों का पैसा अटका हुआ है, जिससे चावल निर्यातकों आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं. भारत के ईरान से काफी अच्छे व्यापारिक संबंध रहे हैं. लेकिन अमेरिका की वजह से ईरान ने व्यापारिक संबंधों से अपने हाथ वापस लेने के बाद कई व्यवसायियों को चूना लग रहा है, जिसमें सबसे ज्यादा घाटा चावल उद्योग को लगा है.

पढ़ें- बूंदी में आयुर्वेद शल्य चिकित्सा शिविर शुरू, कई गंभीर बीमारियों का होगा इलाज

मंगलवार को विभिन्न धान की किस्मों के भाव कुछ इस प्रकार रहे...

यह केंद्र सरकार का विषय है, सरकार को चाहिए कि जल्द से जल्द इस मामले में विचार कर किसानों को राहत दिलाई जाए. बूंदी कृषि मंडी की बात की जाए तो बूंदी कृषि मंडी में मंगलवार को विभिन्न धान की किस्मों के भाव इस प्रकार रहे...

  • किस्म 1121-2 हजार 681 प्रति क्विंटल
  • किस्म 1509, 2 हजार 261 रुपए प्रति क्विंटल
  • पूसा के 2 हजार 191 प्रति क्विंटल
  • सुगंधा 2 हजार 335 रुपए प्रति क्विंटल

अब इस साल 48 हजार हेक्टेयर में चावल की फसल की बुवाई हुई थी और लगभग सब जगह पर चावल की फसलों को किसान खेतों से उपज कर चुके हैं. मंडी में विभिन्न प्रकार की चावल की किस्मों को लेकर पहुंच रहे हैं.

बूंदी में हर साल लाखों की तादाद में मंडी में चावल की बोरियां आती हैं, लेकिन चावल उद्योग संकट में है तो बूंदी का चावल का स्वाद अब फीका पड़ता हुआ नजर आ रहा है. उद्योग से जुड़े लोगों की मानें तो अगर ऐसा ही चलता रहा तो भोजन की थाली से चावल जल्द ही गायब भी हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.