बूंदी. जिले में 50 डिग्री तापमान होने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. मंगलवार को दिन की शुरुआत होने के साथ ही तापमान 50 डिग्री पहुंच पर गया था. ऐसे में अब बूंदी नगर परिषद ने शहर की सड़कों पर पानी का छिड़काव कर आम लोगों को राहत देने की कोशिश की. बूंदी नगर परिषद ने दो दमकल की गाड़ियों द्वारा शहर के व्यस्तम बाजारों में पानी का छिड़काव करवाया.
पानी का छिड़काव जैसे ही तपतपाती सड़कों पर किया गया तो पानी गर्मी की वजह से सड़कों पर कुछ ही देर में सूख गया. जिसके बाद फिर वापस से नगर परिषद दमकलों ने सड़कों पर छिड़काव किया, तब जाकर लोगों को गर्मी से राहत मिली है. शहर की सड़कों पर 10 हजार से अधिक लीटर पानी का नगर परिषद ने छिड़काव किया है.
पढ़ेंः क्या होगा प्याज का?...पिछले साल 100 रुपए में बिकी, अब 5 रुपए में भी खरीदार नहीं
बता दें, कि जिले में तापमान 50 डिग्री तक पहुंच गया है. जिससे बूंदी शहर की जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. आने वाले दिनों में और भी इसी तरह गर्मी का प्रकोप लोगों को झेलना पड़ेगा. दूसरी और लॉकडाउन के चलते वैसे ही बूंदी के दुकानदारों की ग्राहकी कम थी और गर्मी की वजह से भी लोग बाजारों में नहीं आ रहे हैं. जिसके चलते दुकानदारों का अब गर्मी में भी नुकसान हो रहा है.