बूंदी. देश में कोरोना वायरस के कारण लगाए गए लॉकडाउन में कई लोगों के रोजगार चले गए. ऐसे में राजस्थान सरकार ने सभी लोगों को खाद्य सुरक्षा योजना के तहत राशन देने का एलान किया. इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार ने आर्थिक पैकेज की घोषणा करते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न सुरक्षा योजना के तहत देश की जनता को राशन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी.
पीएम मोदी ने घोषणा में कहा था कि 1 अप्रैल से लेकर 1 जुलाई के बीच और नवंबर 2020 तक सभी परिवारों को 5 किलो गेहूं और 1 किलो दाल या चना मिलेगा. बूंदी में भी रसद विभाग ने सभी तैयारी पूरी कर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न सुरक्षा योजना के तहत खाद्य सामग्री वितरण करना शुरू कर दिया.
पढ़ें- बांसवाड़ा: खाद्य सुरक्षा से वंचित परिवारों का फिर से होगा सर्वे, 3 अगस्त तक का समय
बूंदी जिले में 2 लाख 1 हजार ऐसे लाभार्थी हैं, जिन्हें यह राशन दिया जाना है और बूंदी रसद विभाग ने अब तक 36 फीसदी राशन का वितरण भी कर दिया है. वहीं, तीन दिवस में विभाग का दावा है कि पूरा 100 फीसदी राशन वितरित कर दिया जाएगा.
जिला प्रवर्तन अधिकारी शिवजी लाल जाट ने बताया कि लॉकडाउन के समय खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी परिवारों को हमने समय पर राशन पहुंचाया था. अब केंद्र सरकार के अनुसार गरीब कल्याण अन्न सुरक्षा योजना के तहत सभी लाभार्थियों को राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है और क्रियान्वित ही पूरी है.
शिवजी लाल जाट ने बताया कि यह राशन नवंबर तक हर परिवार को पहुंचाया जाएगा. लॉकडाउन के समय जिन परिवारों की खाद्य सुरक्षा योजना से आपूर्ति नहीं हो पा रही थी, उसकी भरपाई प्रधानमंत्री अन्न सुरक्षा योजना कर देगी और बूंदी इस योजना में राजस्थान में अव्वल भी आया है.
बता दें कि बूंदी जिले में इस योजना के तहत 13 हजार मैट्रिक टन राशन का वितरण किया जाना है. जिले के उचित मूल्य की दुकानों और ग्रामीण इलाकों में इस योजना का लाभ विभाग की ओर से पहुंचाया जा रहा है. खाद्य सुरक्षा योजना के तहत सभी परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाने के साथ ही अब विभाग प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न सुरक्षा की क्रियान्विति पूरी करने में जुटा हुआ है.