ETV Bharat / state

बूंदी में फागोत्सव की धूम, सबकी जुबां पर होलिया में उड़े रे गुलाल

बूंदी रानी रोहिणी कुमारी फाउंडेशन ने फाग उत्सव मनाया. जिसमें महिलाओं ने राधा, कृष्ण, शंकर, पार्वती की सुंदर झांकियां बनाकर प्रस्तुति दी. वहीं इस उत्सव के दौरान महिलाएं सफेद साड़ी में लाल झरोका पहनी बेहद सुंदर नजर आई.

बूंदी में फागोत्सव की धूम, Bundi News
रानी रोहिणी कुमारी फाउंडेशन ने फाग उत्सव मनाया
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:19 AM IST

बूंदी. शहर में होली की मस्ती परवान चढ़ रही है. चंग धमाल के साथ ही फागोत्सव की धूम है. मंदिरों में फागोत्सव मनाए जा रहे है. रंगों का मंचन भी शुरू हो गया है. यहां शहर में राज परिवार ने भी फागोत्सव मनाया गया. इस दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ पुष्प से होली खेली.

रानी रोहिणी कुमारी फाउंडेशन ने फाग उत्सव मनाया

रंग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं रंगों में वो तासीर है कि वे उदास मन को भी प्रफुल्लित कर देते हैं. रंगों के त्योहार होली को अब कुछ ही दिन बचे हैं. चारों ओर फागोत्सव की धूम मची हुई है. बदलते दौर में फागोत्सव को लेकर क्रेज बढ़ रहा है, जहां पहले गिने-चुने मंदिरों में ही फागोत्सव मनाया जाता था. वहां अब सामाजिक संगठन, संस्थाएं भी रंगों की मस्ती में डूबी हुई नजर आ रही है. बात जब रंगों की हो तो कुछ गुनगुनाने को भी दिल चाहता है. होली के रसिया गीतों से समूचा माहौल रंगीन होने के साथ-साथ भक्तिमय बना हुआ है. फागोत्सव को मनाने का तौर-तरीका भी बदला है. इसे मनाने के लिए महिलाओं की टोलियां पहले से तैयारी करती है. यानी एक सी पोशाक, अबीर, फूलों की पंखुड़ियां और तो और अब फागोत्सव के दौरान प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाने लगी हैं.

बूंदी में फागोत्सव की धूम, Bundi News
बूंदी में फागोत्सव की धूम

यह भी पढ़ें. Special : सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना

बूंदी रानी रोहिणी कुमारी फाउंडेशन की ओर से ईश्वरी निवास में फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं की ओर से राधा, कृष्ण, शंकर, पार्वती की सुंदर झांकियां बनाकर प्रस्तुति दी गई. फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी रोहिणी ने बताया कि बताया कि इस अवसर पर कुछ प्रतियोगिताएं भी रखी गई. इसमें राधा कृष्ण प्रतियोगिता, युगल नृत्य होली का सांग जैसी प्रतियोगिताएं हुई. महिलाओं ने रंग मत डाले रे सांवरिया आपा खेला होली, होलिया में उड़े रे गुलाल, नंद बाबा के दरबार में मची रे होली आदि भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया. इस मौके पर गुलाल से एक दूसरे के मुंह पर गुलाल लगाकर होली खेली. सारा वातावरण आनंदमय हो गया. इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की गई.

बूंदी में फागोत्सव की धूम, Bundi News
फाग उत्सव में खूब झूमी महिलाएं

बूंदी राज परिवार से जुड़ी राजकुमारी रानी रोहिणी ने बताया कि फाग उत्सव की छोटी काशी बूंदी में धूम है और बड़े उत्साह के साथ करुणा एडवाइजरी का ध्यान में रखते हुए यह त्योहार मनाया जा रहा है. ठाकुर जी को खुश किया जा रहा है और हर घर में यह त्योहार रंगों की तरह खुशियां ली लेकर आए ऐसी कामना की जा रही है, महिलाएं नृत्य करती हुई नजर आ रही हैं. वही बूंदी जिला प्रमुख चंद्रावती खबर ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि यह एक खुशियों का त्योहार है और इस त्योहार में महिलाएं सफेद साड़ी में लाल झरोका लेकर पहनती है, जो एक धार्मिक परंपरा के साथ सुखद अनुभव का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें. उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

कार्यक्रम में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर बतौर मुख्य अतिथि रही. वहीं कार्यक्रम में संगठन सचिव रीना राणावत, रेखा सोलंकी, प्रियंका सोलंकी, राजप्रभा, डॉ. प्रीति, कंचन हाड़ा, मंजू कानावत, पूजा डिंपल, उर्मिला सोलंकी, पद्मनी नरूका आदि मौजूद रहे.

बूंदी. शहर में होली की मस्ती परवान चढ़ रही है. चंग धमाल के साथ ही फागोत्सव की धूम है. मंदिरों में फागोत्सव मनाए जा रहे है. रंगों का मंचन भी शुरू हो गया है. यहां शहर में राज परिवार ने भी फागोत्सव मनाया गया. इस दौरान भक्ति गीतों पर श्रद्धालुओं ने ठाकुरजी के साथ पुष्प से होली खेली.

रानी रोहिणी कुमारी फाउंडेशन ने फाग उत्सव मनाया

रंग हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं रंगों में वो तासीर है कि वे उदास मन को भी प्रफुल्लित कर देते हैं. रंगों के त्योहार होली को अब कुछ ही दिन बचे हैं. चारों ओर फागोत्सव की धूम मची हुई है. बदलते दौर में फागोत्सव को लेकर क्रेज बढ़ रहा है, जहां पहले गिने-चुने मंदिरों में ही फागोत्सव मनाया जाता था. वहां अब सामाजिक संगठन, संस्थाएं भी रंगों की मस्ती में डूबी हुई नजर आ रही है. बात जब रंगों की हो तो कुछ गुनगुनाने को भी दिल चाहता है. होली के रसिया गीतों से समूचा माहौल रंगीन होने के साथ-साथ भक्तिमय बना हुआ है. फागोत्सव को मनाने का तौर-तरीका भी बदला है. इसे मनाने के लिए महिलाओं की टोलियां पहले से तैयारी करती है. यानी एक सी पोशाक, अबीर, फूलों की पंखुड़ियां और तो और अब फागोत्सव के दौरान प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाने लगी हैं.

बूंदी में फागोत्सव की धूम, Bundi News
बूंदी में फागोत्सव की धूम

यह भी पढ़ें. Special : सोशल मीडिया पर एक्टिव राजनेता, फॉलोअर्स भी हैं जनाधार का एक पैमाना

बूंदी रानी रोहिणी कुमारी फाउंडेशन की ओर से ईश्वरी निवास में फाग उत्सव धूमधाम से मनाया गया. महिलाओं की ओर से राधा, कृष्ण, शंकर, पार्वती की सुंदर झांकियां बनाकर प्रस्तुति दी गई. फाउंडेशन की अध्यक्ष रानी रोहिणी ने बताया कि बताया कि इस अवसर पर कुछ प्रतियोगिताएं भी रखी गई. इसमें राधा कृष्ण प्रतियोगिता, युगल नृत्य होली का सांग जैसी प्रतियोगिताएं हुई. महिलाओं ने रंग मत डाले रे सांवरिया आपा खेला होली, होलिया में उड़े रे गुलाल, नंद बाबा के दरबार में मची रे होली आदि भजनों पर महिलाओं ने जमकर नृत्य किया. इस मौके पर गुलाल से एक दूसरे के मुंह पर गुलाल लगाकर होली खेली. सारा वातावरण आनंदमय हो गया. इस अवसर पर जरूरतमंद महिलाओं को खाद्य सामग्री वितरित की गई.

बूंदी में फागोत्सव की धूम, Bundi News
फाग उत्सव में खूब झूमी महिलाएं

बूंदी राज परिवार से जुड़ी राजकुमारी रानी रोहिणी ने बताया कि फाग उत्सव की छोटी काशी बूंदी में धूम है और बड़े उत्साह के साथ करुणा एडवाइजरी का ध्यान में रखते हुए यह त्योहार मनाया जा रहा है. ठाकुर जी को खुश किया जा रहा है और हर घर में यह त्योहार रंगों की तरह खुशियां ली लेकर आए ऐसी कामना की जा रही है, महिलाएं नृत्य करती हुई नजर आ रही हैं. वही बूंदी जिला प्रमुख चंद्रावती खबर ने कार्यक्रम में भाग लेते हुए कहा कि यह एक खुशियों का त्योहार है और इस त्योहार में महिलाएं सफेद साड़ी में लाल झरोका लेकर पहनती है, जो एक धार्मिक परंपरा के साथ सुखद अनुभव का प्रतीक है.

यह भी पढ़ें. उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

कार्यक्रम में जिला प्रमुख चंद्रावती कंवर बतौर मुख्य अतिथि रही. वहीं कार्यक्रम में संगठन सचिव रीना राणावत, रेखा सोलंकी, प्रियंका सोलंकी, राजप्रभा, डॉ. प्रीति, कंचन हाड़ा, मंजू कानावत, पूजा डिंपल, उर्मिला सोलंकी, पद्मनी नरूका आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.