ETV Bharat / state

बूंदी पुलिस ने चुनाव में जब्त रुपए ज्यादा दिखाने के लिए पकड़ लिए बैंक के 2.86 करोड़ रुपए, बाद में छोड़ा - Rajasthan assembly Election

राजस्थान विधानसभा चुनाव के दौरान पुलिस काफी एक्टिव मोड में है. बूंदी पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान कैश वैन से करीब 2.86 करोड़ रुपए जब्त किए. हालांकि बाद में कैश संबंधित कागजात दिखाने के बाद पुलिस ने जब्त की हुई राशि को रिलीज कर दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 7, 2023, 11:42 PM IST

बूंदी. राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुलिस को अवैध रुपए पकड़ने के लिए टारगेट दिए हुए हैं, लेकिन नंबर बढ़ाने के लिए बूंदी पुलिस बैंक और एटीएम में डालने वाली राशि को भी जब्त कर रही है. इस राशि को एक दिन बाद ही छोड़ना पड़ता है. ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया. बूंदी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोटा से बूंदी की तरफ आ रही कैश वैन को रुकवाकर वैन में रखी राशि को जब्त कर लिया. हलांकि, बाद में कैश से संबंधित कागज दिखाने के बाद पुलिस ने जब्त की हुई नकदी को रिलीज कर दिया है.

इस पूरे मामले में सदर थाने के एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 पर नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान कोटा से बूंदी की तरफ आ रही एक कैश वैन को पुलिस ने रुकवा कर पूछताछ की. कैश वैन की जांच के दौरान पूरे कागजात नहीं थे, जिसकी वजह से कैश वैन की राशि को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि कैश वैन से करीब 2.86 करोड़ रुपए जब्त किए गए. एसएचओ अरविंद भारद्वाज का कहना है कि यह राष्ट्रीयकृत बैंक का पैसा है. यह राशि बैंक ऑफ बड़ौदा की थी.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो संदिग्धों से 20 लाख की नगदी जब्त

ऐसे में उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष कैश ट्रांसफर से संबंधित दस्तावेज भेज दिए, जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कैश रिलीज करने के निर्देश दे दिए. इसके बाद पुलिस ने जब्त की हुई राशि को बैंक ऑफ़ बड़ौदा को वापस लौटा दी है. वहीं, पुलिस की इस नाकाबंदी के दौरान 50 हजार से अधिक की अवैध नकदी लेकर जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके तहत कुल 3.2 करोड़ रुपए जब्त किए गए, इसमें से कागजात पेश होने पर 2.86 करोड़ रुपए पुलिस ने रिलीज कर दिया. बता दें कि इससे पहले डाबी थाना पुलिस ने 2 नवंबर को 73 लाख रुपए जब्त कर लिए थे. ये राशि भी कोटा से डाबी इलाके में बैंकों के एटीएम में रिफिल करने के लिए ले जाया जा रहा था. जिसे एटीएम रिफिल वैन से ही जप्त किया गया था. हालांकि अगले ही दिन यह राशि पुलिस को रिलीज करनी पड़ी थी.

बूंदी. राजस्थान विधानसभा चुनाव में पुलिस को अवैध रुपए पकड़ने के लिए टारगेट दिए हुए हैं, लेकिन नंबर बढ़ाने के लिए बूंदी पुलिस बैंक और एटीएम में डालने वाली राशि को भी जब्त कर रही है. इस राशि को एक दिन बाद ही छोड़ना पड़ता है. ऐसा ही मामला मंगलवार को सामने आया. बूंदी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कोटा से बूंदी की तरफ आ रही कैश वैन को रुकवाकर वैन में रखी राशि को जब्त कर लिया. हलांकि, बाद में कैश से संबंधित कागज दिखाने के बाद पुलिस ने जब्त की हुई नकदी को रिलीज कर दिया है.

इस पूरे मामले में सदर थाने के एसएचओ अरविंद भारद्वाज ने बताया कि नेशनल हाईवे 52 पर नाकेबंदी की गई थी. इसी दौरान कोटा से बूंदी की तरफ आ रही एक कैश वैन को पुलिस ने रुकवा कर पूछताछ की. कैश वैन की जांच के दौरान पूरे कागजात नहीं थे, जिसकी वजह से कैश वैन की राशि को जब्त कर लिया. उन्होंने बताया कि कैश वैन से करीब 2.86 करोड़ रुपए जब्त किए गए. एसएचओ अरविंद भारद्वाज का कहना है कि यह राष्ट्रीयकृत बैंक का पैसा है. यह राशि बैंक ऑफ बड़ौदा की थी.

पढ़ें:राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर पुलिस का बड़ा एक्शन, दो संदिग्धों से 20 लाख की नगदी जब्त

ऐसे में उन्होंने रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष कैश ट्रांसफर से संबंधित दस्तावेज भेज दिए, जिसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर ने कैश रिलीज करने के निर्देश दे दिए. इसके बाद पुलिस ने जब्त की हुई राशि को बैंक ऑफ़ बड़ौदा को वापस लौटा दी है. वहीं, पुलिस की इस नाकाबंदी के दौरान 50 हजार से अधिक की अवैध नकदी लेकर जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई. इसके तहत कुल 3.2 करोड़ रुपए जब्त किए गए, इसमें से कागजात पेश होने पर 2.86 करोड़ रुपए पुलिस ने रिलीज कर दिया. बता दें कि इससे पहले डाबी थाना पुलिस ने 2 नवंबर को 73 लाख रुपए जब्त कर लिए थे. ये राशि भी कोटा से डाबी इलाके में बैंकों के एटीएम में रिफिल करने के लिए ले जाया जा रहा था. जिसे एटीएम रिफिल वैन से ही जप्त किया गया था. हालांकि अगले ही दिन यह राशि पुलिस को रिलीज करनी पड़ी थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.