ETV Bharat / state

बूंदी पुलिस ने कालबेलिया गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

बूंदी पुलिस ने हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी की गंभीर वारदात को अंजाम देने वाली कालबेलिया गैंग का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने करीब आधा दर्जन गंभीर वारदातों को करना कबूला है.

robbery in Bundi, Bundi police news
बूंदी पुलिस ने कालबेलिया गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 21, 2020, 8:40 PM IST

बूंदी. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर पुलिस ने जिले में आधा दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर बदमाश कालबेलिया गैंग के बताए जा रहे हैं. जिन्होंने हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी गंभीर वारदात को करना कबूला है. लगातार बूंदी में हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा और सदर थाना प्रभारी शौकत खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इस पर टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

बूंदी पुलिस ने कालबेलिया गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि बूंदी पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते कालबेलिया गैंग का खुलासा किया गया है. जिन के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं और अन्य आरोपी के गिरफ्तार किया जाना बाकी है. इन चारों आरोपियों में से एक आरोपी बूंदी जिले के नमाना थाना इलाके का बताया जा रहा है. जबकि अन्य तीन आरोपी बाहर जिले के बताए जा रहे हैं.

पढ़ें- हाईवे पर ट्रकों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

इन आरोपियों ने जिले की 6 बड़ी वारदातों को करना कबूला है. जिनमें से बांगा माता मंदिर में पुजारी से मारपीट कर आभूषण छीनना, सथूर चुंगी नाका पर स्थित देसी शराब के ठेके पर नकाबजनी की वारदात कर सेल्समैन की हत्या करना, कुछ पूर्व देर रात्रि को हट्टीपुरा गांव में घरों के अंदर चोरी की वारदात करना, महिला से सोने की आभूषण की वारदात करना, 1 वर्ष पूर्व खेत पर सोते हुए व्यक्ति से मारपीट कर काम की मुरकियां खींचने की वारदात सहित अन्य वारदातों को आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला है.

पुलिस ने इस गैंग का मास्टरमाइंड शिव लहरी जोगी कालबेलिया को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश में हत्या के आरोप में 10 साल जेल में सजा काट कर भी आया था. ऐसे में उसने फिर से राजस्थान में अपनी गैंग बना ली, जिसका पर्दाफाश पुलिस ने किया है. फिलहाल बूंदी पुलिस इन चारों आरोपियों से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें- टोंक: फायरिंग और लूटपाट कर दहशत फैलाने वाली गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने इन चारों आरोपियों से घटना में चोरी डकैती की गई सामग्रियों को अभी तक बरामद नहीं किया है. जिनको बरामदगी करना बाकी है. वहीं गैंग के आधा दर्जन शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ़्त से दूर है, जिनको भी पकड़ना बाकी है. ऐसे में आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड ले सकती है, ताकि केस में और भी कड़ी से कड़ी जुड़ती चली जाए.

बूंदी. पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. यहां पर पुलिस ने जिले में आधा दर्जन वारदातों का खुलासा करते हुए 4 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये शातिर बदमाश कालबेलिया गैंग के बताए जा रहे हैं. जिन्होंने हत्या, लूट, डकैती, नकबजनी गंभीर वारदात को करना कबूला है. लगातार बूंदी में हो रही घटनाओं को लेकर पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने पुलिस उपाधीक्षक मनोज शर्मा और सदर थाना प्रभारी शौकत खान के नेतृत्व में टीम का गठन किया था. इस पर टीम ने ये बड़ी कार्रवाई की है.

बूंदी पुलिस ने कालबेलिया गैंग के 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा ने बताया कि बूंदी पुलिस की कड़ी मेहनत के चलते कालबेलिया गैंग का खुलासा किया गया है. जिन के चार सदस्य गिरफ्तार किए गए हैं और अन्य आरोपी के गिरफ्तार किया जाना बाकी है. इन चारों आरोपियों में से एक आरोपी बूंदी जिले के नमाना थाना इलाके का बताया जा रहा है. जबकि अन्य तीन आरोपी बाहर जिले के बताए जा रहे हैं.

पढ़ें- हाईवे पर ट्रकों से लूट करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 4 बदमाश गिरफ्तार

इन आरोपियों ने जिले की 6 बड़ी वारदातों को करना कबूला है. जिनमें से बांगा माता मंदिर में पुजारी से मारपीट कर आभूषण छीनना, सथूर चुंगी नाका पर स्थित देसी शराब के ठेके पर नकाबजनी की वारदात कर सेल्समैन की हत्या करना, कुछ पूर्व देर रात्रि को हट्टीपुरा गांव में घरों के अंदर चोरी की वारदात करना, महिला से सोने की आभूषण की वारदात करना, 1 वर्ष पूर्व खेत पर सोते हुए व्यक्ति से मारपीट कर काम की मुरकियां खींचने की वारदात सहित अन्य वारदातों को आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में कबूला है.

पुलिस ने इस गैंग का मास्टरमाइंड शिव लहरी जोगी कालबेलिया को गिरफ्तार किया है, जो मध्य प्रदेश में हत्या के आरोप में 10 साल जेल में सजा काट कर भी आया था. ऐसे में उसने फिर से राजस्थान में अपनी गैंग बना ली, जिसका पर्दाफाश पुलिस ने किया है. फिलहाल बूंदी पुलिस इन चारों आरोपियों से गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ कर रही है. इन आरोपियों से और भी खुलासे हो सकते हैं.

पढ़ें- टोंक: फायरिंग और लूटपाट कर दहशत फैलाने वाली गैंग के 3 बदमाश गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने इन चारों आरोपियों से घटना में चोरी डकैती की गई सामग्रियों को अभी तक बरामद नहीं किया है. जिनको बरामदगी करना बाकी है. वहीं गैंग के आधा दर्जन शातिर बदमाश पुलिस की गिरफ़्त से दूर है, जिनको भी पकड़ना बाकी है. ऐसे में आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड ले सकती है, ताकि केस में और भी कड़ी से कड़ी जुड़ती चली जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.