बूंदी. बीजेपी विधायक अशोक डोगरा पर एक युवक के साथ फोन पर गाली-गलौज करने के आरोप लगे हैं. जिससे आक्रोशित लोग विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ सड़कों पर उतर आए हैं. सोमवार को लोगोंं ने विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर विरोध-प्रदर्शन कर उनकी गिरफ्तार की मांग की है. ज्ञात रहे कि विधायक अशोक डोगरा पहले भी गाली गलौज करने के मामले में सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो चुके हैं.
उनपर आरोप लगे हैं कि पिछले गुरुवार को जिले के तालेड़ा इलाके में एक बकरी चरवाहे बाबूलाल भील की लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी. लेकिन जब शव को तालेड़ा अस्पताल ले जाया गया तो वहां पर एक चिकित्सक ने हत्या को सामान्य बता दिया था. इस मामले को लेकर जब चक्काबो गांव निवासी एक युवक ने विधायक अशोक डोगरा को फोन किया तो वो उसे गाली देने लगे. जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. ऑडियो वायरल होने के बाद शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल में सभी वर्ग समाज के लोग एकत्रित हुए और विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ लामबंद हो गए.
ये भी पढ़ेंः बूंदी में कोरोना के 43 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1300 के पास
हालांकि, इस पूरे मामले को लेकर विधायक अशोक डोगरा मीडिया से बचते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं, लोग उनपर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं. उन्होंने कलेक्टर को चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.