बूंदी. लगातार फैलते कोरोना संक्रमण के बीच जिले में अभी तक कोरोना वायरस की एंट्री नहीं हो पाई है. कोरोना वॉरियर्स के निरंतर प्रयासों की वजह से जिला अभी सेफ तक है. लेकिन प्रशासन फिर भी कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी सतर्कता बरत रहा है. इसी क्रम में प्रशासन ने जिले के तीन इलाकों को चिन्हित कर रैंडम सैंपलिंग कराने का निर्णय लिया है. जिसके तहत बुधवार को प्रशासन ने महावीर कॉलोनी इलाके में घर-घर जाकर लोगों का सर्वे किया. साथ ही जो लोग लोग संदिग्ध नजर आए उनकी भी रैंडम सैंपलिंग की गई.
इस दौरान प्रशासन ने लोगों से सहयोग मांगा था कि, वो सैंपलिंग के दौरान किसी तरह का भ्रम नहीं रखे. इस पर महावीर कॉलोनी के इलाके के लोगों ने प्रशासन का पूरा सहयोग किया और सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए सैंपलिंगका काम पूरा करवाया. यहां पर प्रशासन ने सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग में खड़ा किया और एक-एक कर कोरोना वायरस के नमूने लिए. इस दौरान इलाके के लोगों ने भी चिकित्सा विभाग की टीम को सहयोग किया और बिना भर्मित रहे राजी खुशी कोरोना वायरस का टेस्ट करवाया है.
पढ़ेंः Exclusive- कोरोना महामारी से कैसे करें बचाव, जानें डॉ नरेश त्रेहान से
प्रशासन का कहना है कि, एहतियात के तौर पर हम सैंपलिंग करवा रहे हैं, अगर कोई कोरोना वायरस का मरीज होगा तो इस रैंडम सैंपलिंग में सामने आ जाएगा. चिकित्सा विभाग की तरफ से स्क्रीनिंग और घर-घर जाकर लोगों सर्वे किया जा रहा है, लेकिन अभी तक एक भी पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. जिले में अब तक 188 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से 176 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और संभवत बाकी लोगों की रिपोर्ट में नेगेटिव ही आएगी.
वहीं, जिले के केशोरायपाटन और जजावर इलाके में गुरुवार को रैंडम सैंपलिंग की जाएगी. प्रशासन ने जिले के तीन इलाकों को चिन्हित किया है, जहां पर बाहरी लोगों की आवाजाही रहती है.