ETV Bharat / state

बूंदी प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को दिए निर्देश - बूंदी में परसादी लाल मीणा की जनसुनवाई

बूंदी जिले के हिंडोली पंचायत समिति सभागार में प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की. मंत्री ने इस दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को समाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

Parsadi Lal Meena, Parsadi Lal Meena public hearing in Bundi
बूंदी प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने की जनसुनवाई
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 7:47 AM IST

बूंदी. जिले के हिण्डोली पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जनसुनवाई में जनता जल योजना के बिजली कनेक्शन काटने का भी मामला सामने आया, जहां एक किसान ने मंत्री को बिजली का कनेक्शन काटने सम्बंधित शिकायत से अवगत करवाया. इस पर प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को हिदायत दी कि अगर किसी का पैसा बाकी भी है, तब भी जनता जल योजना का कनेक्शन नहीं काटा जाए. कनेक्शन काटने से पूर्व जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी.

वहीं ठेकेदारों की ओर से भी मनरेगा में पिछले 3 वर्ष से भुगतान अटकने की बात कही, लेकिन नरेगा घोटाले की जांच के चलते भुगतान अटका पड़ा है. जिस पर मंत्री ने जांच करवा कर मामले का निस्तारण करवाने की बात कही. वहीं एक पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपी स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. जिस पर मंत्री ने मामले को गम्भीर मानते हुए तुरंत पुलिस अधीक्षक से आरोपी को भगोड़ा घोषित करने व दुष्कर्मी स्कूल संचालक की सम्पति कुर्क करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- रिश्वत के रूप में परिवादी की 'अस्मत' मांगने वाले पूर्व RPS अधिकारी सेवा से बर्खास्त

इस दौरान जनसुनवाई में डिविजनल कमिश्नर केसी मीणा, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं जनसुनवाई में प्रमुख रूप से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए टोकन व्यवस्था में आ रही परेशानियों को लेकर शिकायतें आईं. मंत्री ने बताया कि पूरे राज्य में इस तरह की दिक्कतें आई हैं, जिनके संबंध में आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

साथ ही अतिक्रमण, भूमि संबंधी विवाद, कॉलेज छात्रा के साथ बदसलूकी आदि के भी मामले आए, जिनमें पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. धोवड़ा में सड़क के डामरीकरण, गुडा बांध की बाईं मुख्य नहर को सुचारु रुप से चालू करने तथा नेत गांव को माडा योजना में शामिल करने की मांग पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह हाडा ने उठाई. उमर के बटवाडी गांव में विद्युत समस्या का मुद्दा भी उठाया गया. मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत 2 छात्राओं की ओर से की गई, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

बूंदी. जिले के हिण्डोली पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री परसादी लाल मीणा ने लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर ही सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

जनसुनवाई में जनता जल योजना के बिजली कनेक्शन काटने का भी मामला सामने आया, जहां एक किसान ने मंत्री को बिजली का कनेक्शन काटने सम्बंधित शिकायत से अवगत करवाया. इस पर प्रभारी मंत्री ने अधीक्षण अभियंता को हिदायत दी कि अगर किसी का पैसा बाकी भी है, तब भी जनता जल योजना का कनेक्शन नहीं काटा जाए. कनेक्शन काटने से पूर्व जिला कलेक्टर से अनुमति लेनी होगी.

वहीं ठेकेदारों की ओर से भी मनरेगा में पिछले 3 वर्ष से भुगतान अटकने की बात कही, लेकिन नरेगा घोटाले की जांच के चलते भुगतान अटका पड़ा है. जिस पर मंत्री ने जांच करवा कर मामले का निस्तारण करवाने की बात कही. वहीं एक पीड़िता के परिजनों ने दुष्कर्म के आरोपी स्कूल संचालक के खिलाफ पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया. जिस पर मंत्री ने मामले को गम्भीर मानते हुए तुरंत पुलिस अधीक्षक से आरोपी को भगोड़ा घोषित करने व दुष्कर्मी स्कूल संचालक की सम्पति कुर्क करने के निर्देश दिए.

पढ़ें- रिश्वत के रूप में परिवादी की 'अस्मत' मांगने वाले पूर्व RPS अधिकारी सेवा से बर्खास्त

इस दौरान जनसुनवाई में डिविजनल कमिश्नर केसी मीणा, जिला कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक समेत कई जिला स्तरीय अधिकारी व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. वहीं जनसुनवाई में प्रमुख रूप से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए टोकन व्यवस्था में आ रही परेशानियों को लेकर शिकायतें आईं. मंत्री ने बताया कि पूरे राज्य में इस तरह की दिक्कतें आई हैं, जिनके संबंध में आवश्यक कदम उठाए गए हैं.

साथ ही अतिक्रमण, भूमि संबंधी विवाद, कॉलेज छात्रा के साथ बदसलूकी आदि के भी मामले आए, जिनमें पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए. धोवड़ा में सड़क के डामरीकरण, गुडा बांध की बाईं मुख्य नहर को सुचारु रुप से चालू करने तथा नेत गांव को माडा योजना में शामिल करने की मांग पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह हाडा ने उठाई. उमर के बटवाडी गांव में विद्युत समस्या का मुद्दा भी उठाया गया. मेरिट कम मींस छात्रवृत्ति नहीं मिलने की शिकायत 2 छात्राओं की ओर से की गई, जिस पर जिला शिक्षा अधिकारी तेज कंवर ने वस्तुस्थिति से अवगत कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.