बूंदी. जिले में बाढ़ के पानी ने अभी तक कहर मचाया हुआ है. बारिश है कि रुकने का नाम नहीं ले रही है. जैतसागर झील के पानी ने अभी भी कई जगहों को अपनी चपेट में ले रखा है.
ऐसा ही हाल बूंदी के एसपी कार्यालय का है. जहां बाढ़ का पानी पूरे कार्यालय में भरा हुआ है. जिससे पुलिस अधिकारियों सहित आमजन को परेशानी का सामना करना पड़ा है. एसपी कार्यालय में एक से दो फीट पानी देखा जा सकता है. यही नहीं इस इलाके से जुड़ी कई कॉलोनियां अभी भी जल मग्न है. उधर बारिश का दौर थमने के बाद बूंदी में नदियों का जलस्तर कम हो गया है. यहां पुलिस लाइन के अस्पताल को प्रशासन ने पिछले 3 दिनों तक बंद करवाया है. क्योंकि यहां प्रशासन को रास्ता नहीं मिल सका जिसके चलते लोग अस्पताल में पहुंच सके.
पढ़ेंः बूंदी में गुढ़ा बांध के 17 गेट खोले, कई गांव जलमग्न
इसी इलाके में पुलिस परेड ग्राउंड में भी पानी घुसा हुआ है. जिससे लोगों और पुलिस के जवानों का मैदान में घूमना बंद हो चुका है. यही नहीं पुलिस लाइन ग्राउंड में पानी की निकासी नहीं होने के चलते पानी काफी लंबे समय से रुका हुआ है. इस स्थिति को जांचने के लिए ईटीवी भारत की टीम पहुंची. जहां पर टीम ने पाया कि प्रशासन द्वारा यहां पर कोई बाढ़ के वैकल्पिक इंतजाम नहीं किए गए है.
उधर जिले में बारिश का दौर जारी रहा. कई जगह पर रुक-रुक कर व मूसलाधार बारिश जारी रही.