बूंदी. पंचायती राज चुनाव को लेकर बूंदी प्रशासन तैयारियों में जुट गया है. व्यवस्थाओं को सुधारने की तैयारी की जा रही है. पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्यों के निर्वाचन के लिए मतगणना स्थल, मतदान दल प्रशिक्षण एवं मतदान दल रवानगी स्थलों का बूंदी निर्वाचन अधिकारी आशीष गुप्ता ने विभिन्न विभाग के अधिकारियों के साथ जायजा लिया. उन्होंने राजकीय महाविद्यालय में मतगणना के लिए की जाने वाली व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया.
पढ़ें: गुर्जरों के बीच पड़ गई फूट! बैंसला आंदोलन पर आमादा और बयाना के 80 गांव सरकार से वार्ता को तैयार
कलेक्टर आशीष गुप्ता ने विभिन्न व्यवस्थाओं एवं सुरक्षा इंतजामों को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. जिला कलेक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियंताओं को विभिन्न व्यवस्थाओं के दृष्टिगत सुधार कार्य कराने के निर्देश दिए हैं. इसके बाद कलेक्टर ने प्रशिक्षण स्थल, पुलिस ऑडिटोरियम और हाई सेकेंडरी स्थल एवं पीठासीन अधिकारियों के प्रशिक्षण स्थल, बूंदी डिस्ट्रिक्ट क्लब का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
आशीष गुप्ता ने बताया कि 4 चरणों में बूंदी जिले में पंचायत चुनाव होंगे. इसलिए व्यवस्थाओं को जिला प्रशासन की तरफ से पहले ही दुरुस्त किया जा रहा है. जहां भी चुनाव होंगे वहां की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है ताकी समय रहते यदि कोई कमी हो तो सुधार किया जा सके. बूंदी के राजकीय महाविद्यालय के मतगणना स्थल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे और सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम रखे जाएंगे. प्रशासन मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन की पालना सुनिश्चित करने की दिशा में भी काम कर रहा है.