ETV Bharat / state

बूंदी: बारिश के बाद उफान पर चम्बल नदी, जलस्तर बढ़ने से पुलिया जलमग्न - bridge submerged

बारिश के चलते रविवार को चम्बल नदी उफना गई. भादो में भारी बरसात के कारण केशवरायपाटन शहर सहित कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा कस्बे से होकर बहने वाली चम्बल नदी के जलस्तर में तेजी से इजाफा हुआ है. जिससे स्टेट हाईवे-37 'ए' पर स्थित पुलिया डूब गई है. इस कारण रोटेदा-मंडावरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है.

Chambal river in spate after rain
बारिश के बाद उफान पर चम्बल नदी
author img

By

Published : Aug 24, 2020, 12:59 PM IST

केशवरायपाटन(बूंदी). सावन बीतने के बाद भी अच्छी बारिश न होने के कारण लोगों को निराशा हो रही थी. लेकिन कुछ दिनों की बरसात से रविवार को चम्बल नदी उफना गई. भादो में भारी बारिश से केशवरायपाटन शहर सहित कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा कस्बे से होकर बह रही चम्बल नदी का जलस्तर इन दिनों बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक चम्बल के तटीय इलाके में कालीसिंध नदी से इसका जुड़ाव भी है.

बारिश के बाद उफान पर चम्बल नदी

ऐसे में बारिश के कारण कालीसिंध नदी में भारी मात्रा हो रही पानी की आवक का असर चम्बल नदी में भी देखने को मिल रहा है. चम्बल नदी उल्टी दिशा में बह रही है जिससे स्टेट हाईवे-37 'ए' पर स्थित पुलिया डूब गई है. इससे रोटेदा-मंडावरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है.

यह भी पढ़ें: कोटा: पिकनिक मनाने गए 5 युवक गेपरनाथ में फंसे, 6 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया

भारी बरसात के बाद केशवरायपाटन शहर सहित इलाके से होकर बह रही चम्बल नदी का जलस्तर रविवार को तेजी से बढ़ा. कोटा-बैराज से की जा रही पानी की निकासी और डाउनस्ट्रीम एरिया में कालीसिंध नदी में पानी बढ़ने से चम्बल नदी उल्टी बहने लगी है. इससे चम्बल नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा कस्बे से होकर बह रही चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ने से स्टेट हाईवे-37 'ए' रोटेदा-मंडावरा के बीच बनी पुलिया जलमग्न हो गई. इससे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि चंबलेश्वर महादेव मंदिर का शिखर तक डूब गया है. पुलिया के ऊपर से करीब पंद्रह से बीस फीट पानी बह रहा है.

यह भी पढ़ें: बारां: तेज बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर, किसानों की फसल भी हुई चौपट

प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए यहां निगरानी के लिए पुलिस के जवान लगा दिए हैं. नदी के समीप किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि गत वर्ष चम्बल नदी के आसपास ऊपरी इलाके में भारी बरसात के चलते डाउनस्ट्रीम इलाके में बाढ़ आ गई थी. इससे सैकड़ों मकान तबाह हो गए थे. गनीमत है कि इस बार स्टेट हाईवे-37 'ए' की पुलिया ही डूबी है. यह सड़क कोटा-बूंदी जिलों को जोड़ती हुई राजस्थान को सीधे मध्यप्रदेश से लिंक करती है. ऐसे में पुलिया डूबने से सैकड़ों की तादाद में गुजरने वाले वाहन का आवागमन ठप हो गया है.

केशवरायपाटन(बूंदी). सावन बीतने के बाद भी अच्छी बारिश न होने के कारण लोगों को निराशा हो रही थी. लेकिन कुछ दिनों की बरसात से रविवार को चम्बल नदी उफना गई. भादो में भारी बारिश से केशवरायपाटन शहर सहित कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा कस्बे से होकर बह रही चम्बल नदी का जलस्तर इन दिनों बढ़ गया है. जानकारी के मुताबिक चम्बल के तटीय इलाके में कालीसिंध नदी से इसका जुड़ाव भी है.

बारिश के बाद उफान पर चम्बल नदी

ऐसे में बारिश के कारण कालीसिंध नदी में भारी मात्रा हो रही पानी की आवक का असर चम्बल नदी में भी देखने को मिल रहा है. चम्बल नदी उल्टी दिशा में बह रही है जिससे स्टेट हाईवे-37 'ए' पर स्थित पुलिया डूब गई है. इससे रोटेदा-मंडावरा मार्ग पर आवागमन बाधित हो गया है.

यह भी पढ़ें: कोटा: पिकनिक मनाने गए 5 युवक गेपरनाथ में फंसे, 6 घंटे बाद सुरक्षित निकाला गया

भारी बरसात के बाद केशवरायपाटन शहर सहित इलाके से होकर बह रही चम्बल नदी का जलस्तर रविवार को तेजी से बढ़ा. कोटा-बैराज से की जा रही पानी की निकासी और डाउनस्ट्रीम एरिया में कालीसिंध नदी में पानी बढ़ने से चम्बल नदी उल्टी बहने लगी है. इससे चम्बल नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है. कापरेन थाना क्षेत्र के रोटेदा कस्बे से होकर बह रही चम्बल नदी का जलस्तर बढ़ने से स्टेट हाईवे-37 'ए' रोटेदा-मंडावरा के बीच बनी पुलिया जलमग्न हो गई. इससे मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है. जलस्तर इतना बढ़ गया है कि चंबलेश्वर महादेव मंदिर का शिखर तक डूब गया है. पुलिया के ऊपर से करीब पंद्रह से बीस फीट पानी बह रहा है.

यह भी पढ़ें: बारां: तेज बारिश के कारण नदियां अपने उफान पर, किसानों की फसल भी हुई चौपट

प्रशासन ने सतर्कता बरतते हुए यहां निगरानी के लिए पुलिस के जवान लगा दिए हैं. नदी के समीप किसी को जाने नहीं दिया जा रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि गत वर्ष चम्बल नदी के आसपास ऊपरी इलाके में भारी बरसात के चलते डाउनस्ट्रीम इलाके में बाढ़ आ गई थी. इससे सैकड़ों मकान तबाह हो गए थे. गनीमत है कि इस बार स्टेट हाईवे-37 'ए' की पुलिया ही डूबी है. यह सड़क कोटा-बूंदी जिलों को जोड़ती हुई राजस्थान को सीधे मध्यप्रदेश से लिंक करती है. ऐसे में पुलिया डूबने से सैकड़ों की तादाद में गुजरने वाले वाहन का आवागमन ठप हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.