केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के उपखण्ड क्षेत्र के कापरेन नगरपालिका मण्डल की साधारण बजट बैठक में 19 करोड़ 3 लाख रुपये का बजट सर्वसम्मति से पारित हुआ. बैठक में नगरपालिका क्षेत्र के विभिन्न स्थानों की नीलामी योजना तैयार कर नीलामी करने पर भी विचार-विमर्श किया गया.
गुरुवार को पालिका सभागार भवन में नगरपालिका की बजट बैठक आयोजित हुई. बैठक में वर्ष 2020-21 का बजट प्रस्ताव रखा गया और कुल 19 करोड़ 3 लाख का बजट प्रस्ताव रखा गया, जिस पर बिना किसी विरोध के बजट पारित हो गया. वर्ष 2019-20 में कुल 21 करोड़ 76 लाख के स्वीकृत बजट के मुकाबले इस बार 19 करोड़ 3 लाख का बजट स्वीकृत किया गया है.
पढ़ेंः झुंझुनू : स्कूली बस और बाइक में जोरदार टक्कर, हादसे में एक युवक की मौत दूसरा गंभीर घायल
वहीं बैठक में नगरपालिका के विभिन्न स्थानों की नीलामी पर चर्चा की गई. पार्षद सोनू मीणा ने नगरपालिका की सभी जगहों को चिन्हित कर नगरपालिका के साइन बोर्ड लगाने की बात कही. पार्षद सोनू मीणा ने पीएम आवास में बिना पट्टे वाले भूखण्ड स्वामियों को भी अनुदान राशि दिलाने और सामाजिक पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन में पटवारी की रिपोर्ट के स्थान पर अधिशासी अधिकारी की रिपोर्ट को ही स्वीकार करने का प्रस्ताव रखा.
ये पढ़ेंःबिजली दरों में बढ़ोतरी के विरोध में भाजपा का प्रदर्शन, कलेक्ट्रेट पर की नारेबाजी
बैठक में पार्षद अम्बरीश व्यास ने नगरपालिका की कोई भी जगह बेचने के प्रस्ताव का विरोध करते हुए कहा, कि पालिका की आय के लिए अन्य विकल्प ढूंढे जाए. प्रतिपक्ष नेता प्रशांत तिवाड़ी ने कहा, कि नगरपालिका को अपनी भूमि का भी सही ज्ञान नहीं है. मैला ग्राउंड के समीप अन्य भूमि की सफाई करवाकर व्यर्थ खर्च किया गया.
प्रतिपक्ष नेता ने मुस्लिम समाज के लिए पालिका द्वारा वर्ष में एक बार कव्वाली का कार्यक्रम आयोजित करवाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर पालिकाध्यक्ष मुकेश मीना ने समिति बनाकर कार्यक्रम को आयोजित करवाने का आश्वासन दिया.