कोटा/ बूंदी. लोकसभा सीट कोटा-बूंदी बीजेपी प्रत्याशी ने अजेय बढ़त बना ली है. यहां भाजपा उम्मीदवार ओम बिरला कांग्रेस प्रत्याशी राम नारायण मीणा से 2 लाख 80 हजार मतों से आगे हैं. 20वें राउंड की मतगणना जारी है.
मतगणना के शुरुआती दौर से कोटा- बूंदी लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं कांग्रेस के कद्दावर नेता राम नारायण मीणा को वे करारी शिकस्त दे रहे हैं. मतगणना के अंतिम चरण में बिरला की यह बढ़त कांग्रेस उम्मीदवार के लिए पाट पाना संभव नहीं है. जिसके चलते कोटा- बूंदी लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत तय मानी जा रही है.
वहीं बीजेपी की संभावित जीत को लेकर कोटा में बीजेपी कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. बीजेपी कार्यकर्ता और समर्थक जगह-जगह आतिशबाजी कर खुशी का इजहार कर रहे हैं. वहीं बिरला मतगणना केंद्र पर अपने समर्थकों के साथ मौजूद हैं. जबकि कांग्रेस से प्रत्याशी राम नारायण मीणा केंद्र पर नहीं पहुंचे.यह मतगणना केंद्र पर चर्चा का विषय बना हुआ है.
ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान बीजेपी प्रत्याशी ओम बिरला ने कहा यह जनादेश ऐतिहासिक है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास जताते हुए विकास के रूप में वोट दिया है. उन्होंने कहा कि देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मजबूत होकर आगे बढ़ रहा है. मजबूत लोकतंत्र का निर्माण करने के लिए जनता ने हमें ऐतिहासिक विजय हासिल करवाई है. बिरला ने कहा कि कोटा बूंदी लोकसभा सीट के मतदाताओं ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है. केंद्र में सरकार बनने के बाद यहां विकास के नए आयाम स्थापित होंगे.
आपको बता दें कि कोटा- बूंदी लोकसभा सीट में बूंदी की 2 कोटा के 6 विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. ऐसे में कांग्रेस ने पीपल्दा से विधायक रामनारायण मीणा को दूसरी बार सांसद के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं. ओम बिरला के सामने खड़ा किया था, लेकिन ओम बिरला ने फिर दूसरी बार भी अपना जादू कायम रखा और कोटा बूंदी लोकसभा सीट से विजय हासिल करने में आगे बढ़े.