ETV Bharat / state

बूंदी में अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 11 वाहनों को किया जब्त

बूंदी में बजरी के खिलाफ हिंडोली पुलिस, राजस्व और खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 वाहनों को जब्त किया है. जिनमें 2 लग्जरी गाड़ियां भी शामिल है, जो बजरी के ट्रकों को एस्कॉर्ट करने का कार्य कर रही थी. लम्बे समय बाद हुई कार्रवाई से बजरी माफिया में हड़कंप मच गया है.

bundi news, bundi crime news
बजरी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
author img

By

Published : Sep 28, 2020, 4:29 PM IST

बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस, रेवेन्यू और खनिज विभाग ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिससे बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. ज्ञात रहे हिंडोली क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन जारी है. जहां पुलिस भी समय समय पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

थाना प्रभारी मुकेश मीणा और एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि किशोरपुरा टोल प्लाजा के यहां 2 अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रेलर और उनको एस्कॉर्ट कर रही 2 कारों को जब्त किया है. वहीं, चतरगंज के यहां रघुनाथपुरा की तरफ से 7 अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर आ रहे थे. जिन पर संयुक्त कार्रवाई की गई. फिलहाल हिंडोली थाना पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना दे दी है. अब आगे की कार्रवाई खनिज विभाग करेगा.

पढ़ेंः अजमेर: 66 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, एक बोलेरो भी जब्त

अवैध बजरी परिवहन के मामले में हिंडोली उपखंड क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों पर बजरी परिवहन के मामले में कई बार अवैध चौथ वसूली और खंधी लेने के आरोप भी खुलेआम लगे जा चुके हैं. बजरी परिवहन के मामले में पूर्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हिंडोली थाना पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हिंडोली की तरफ से रोज सैकड़ों की तादाद में बजरी परिवहन होती है, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर पाती. जबकि पुलिस और खनिज विभाग को चाहिए कि वह समय-समय पर कार्रवाई कर अवैध बजरी पर कार्रवाई करें.

बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस, रेवेन्यू और खनिज विभाग ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिससे बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. ज्ञात रहे हिंडोली क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन जारी है. जहां पुलिस भी समय समय पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

थाना प्रभारी मुकेश मीणा और एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि किशोरपुरा टोल प्लाजा के यहां 2 अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रेलर और उनको एस्कॉर्ट कर रही 2 कारों को जब्त किया है. वहीं, चतरगंज के यहां रघुनाथपुरा की तरफ से 7 अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर आ रहे थे. जिन पर संयुक्त कार्रवाई की गई. फिलहाल हिंडोली थाना पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना दे दी है. अब आगे की कार्रवाई खनिज विभाग करेगा.

पढ़ेंः अजमेर: 66 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, एक बोलेरो भी जब्त

अवैध बजरी परिवहन के मामले में हिंडोली उपखंड क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों पर बजरी परिवहन के मामले में कई बार अवैध चौथ वसूली और खंधी लेने के आरोप भी खुलेआम लगे जा चुके हैं. बजरी परिवहन के मामले में पूर्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हिंडोली थाना पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हिंडोली की तरफ से रोज सैकड़ों की तादाद में बजरी परिवहन होती है, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर पाती. जबकि पुलिस और खनिज विभाग को चाहिए कि वह समय-समय पर कार्रवाई कर अवैध बजरी पर कार्रवाई करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.