बूंदी. जिले की हिंडोली थाना पुलिस, रेवेन्यू और खनिज विभाग ने अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, जिससे बजरी माफिया में हड़कंप मच गया. ज्ञात रहे हिंडोली क्षेत्र में लगातार अवैध बजरी परिवहन जारी है. जहां पुलिस भी समय समय पर अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
थाना प्रभारी मुकेश मीणा और एसडीएम मुकेश चौधरी ने बताया कि किशोरपुरा टोल प्लाजा के यहां 2 अवैध बजरी परिवहन कर रहे ट्रेलर और उनको एस्कॉर्ट कर रही 2 कारों को जब्त किया है. वहीं, चतरगंज के यहां रघुनाथपुरा की तरफ से 7 अवैध बजरी से भरे हुए ट्रैक्टर आ रहे थे. जिन पर संयुक्त कार्रवाई की गई. फिलहाल हिंडोली थाना पुलिस ने खनिज विभाग को सूचना दे दी है. अब आगे की कार्रवाई खनिज विभाग करेगा.
पढ़ेंः अजमेर: 66 ग्राम चरस के साथ तीन गिरफ्तार, एक बोलेरो भी जब्त
अवैध बजरी परिवहन के मामले में हिंडोली उपखंड क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों पर बजरी परिवहन के मामले में कई बार अवैध चौथ वसूली और खंधी लेने के आरोप भी खुलेआम लगे जा चुके हैं. बजरी परिवहन के मामले में पूर्व में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने हिंडोली थाना पुलिस के एक कांस्टेबल को गिरफ्तार भी किया जा चुका है. हिंडोली की तरफ से रोज सैकड़ों की तादाद में बजरी परिवहन होती है, लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नहीं कर पाती. जबकि पुलिस और खनिज विभाग को चाहिए कि वह समय-समय पर कार्रवाई कर अवैध बजरी पर कार्रवाई करें.