ETV Bharat / state

केशवरायपाटन के बस्ती वाले इलाके में घुसा भालू, मशक्कत के बाद रेस्क्यू टीम ने जंगल पहुंचाया - केशवरायपाटन में भालू घुसा

बूंदी के केशवरायपाटन के बस्ती वाले इलाकों में एक भालू घुस आया. इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी, तो वन विभाग के रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर भालू को जंगल में छोड़ा.

keshavraipatan news, bear entered in settlement area
केशवरायपाटन के बस्ती वाले इलाके में घुसा भालू
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 2:07 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:18 PM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी कस्बे में रविवार रात को सखावदा और संडाल के खाल से निकलकर एक भालू घनी आबादी में पहुंच गया, जिसे सोमवार देर शाम को वन विभाग कि टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. जानकारी के अनुसार भालु मेघा हाईवे पर चलता हुआ लाखेरी में घुस आया. बाद में सड़क पर होता हुआ गांधीपुरा नाले में दुबककर बैठ गया. इसके बाद वन विभाग को सूचना मिली, तो रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर भालू को जंगल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- देश में कोराना : 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 21 हजार के पार

बताया जा रहा है कि भालु नजर आने के बाद सुबह मोर्निंग वाक पर जाने वाले लोग गांधीपुरा नाले के आगे नहीं गए. भालु यहां से निकलकर सीमेंट उद्योग प्लांट के बंगले में छिप गया. इसके बाद इन्द्रगढ़ रेंज अधिकारी विजय मीणा और सवाई माधोपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. करीब पांच घण्टे के रेस्क्यू के बाद भालु को ट्रेक्यूलाईज किया गया, जिसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- 'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'

बता दें कि देशभर में कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन है, इसी के चलते पूरा गांव और कस्बे की गलियां सुनी पड़ी हुई है. वहीं गलियों में आवाजाही कम होने से अब जंगली जानवरों का रुझान बस्तियों की ओर बढ़ रहा है. सोमवार को लाखेरी शहर की बस्तियों में भालू का मूवमेंट देखने को मिला. शहर की गांधीपुरा बस्ती में भालू आने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची रणथंभौर टाइगर रिजर्व की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम को उसे रेस्क्यू किया गया.

केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी कस्बे में रविवार रात को सखावदा और संडाल के खाल से निकलकर एक भालू घनी आबादी में पहुंच गया, जिसे सोमवार देर शाम को वन विभाग कि टीम ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा. जानकारी के अनुसार भालु मेघा हाईवे पर चलता हुआ लाखेरी में घुस आया. बाद में सड़क पर होता हुआ गांधीपुरा नाले में दुबककर बैठ गया. इसके बाद वन विभाग को सूचना मिली, तो रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंचकर भालू को जंगल पहुंचाया.

यह भी पढ़ें- देश में कोराना : 24 घंटे में 62 मरीजों की मौत, एक्टिव केस 21 हजार के पार

बताया जा रहा है कि भालु नजर आने के बाद सुबह मोर्निंग वाक पर जाने वाले लोग गांधीपुरा नाले के आगे नहीं गए. भालु यहां से निकलकर सीमेंट उद्योग प्लांट के बंगले में छिप गया. इसके बाद इन्द्रगढ़ रेंज अधिकारी विजय मीणा और सवाई माधोपुर से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. करीब पांच घण्टे के रेस्क्यू के बाद भालु को ट्रेक्यूलाईज किया गया, जिसके बाद विभाग ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें- 'जितनी सूचनाएं PM मोदी के पास हैं, उतनी देश में किसी के पास नहीं'

बता दें कि देशभर में कोरोना के कहर के चलते लॉकडाउन है, इसी के चलते पूरा गांव और कस्बे की गलियां सुनी पड़ी हुई है. वहीं गलियों में आवाजाही कम होने से अब जंगली जानवरों का रुझान बस्तियों की ओर बढ़ रहा है. सोमवार को लाखेरी शहर की बस्तियों में भालू का मूवमेंट देखने को मिला. शहर की गांधीपुरा बस्ती में भालू आने से सनसनी फैल गई. सूचना पर पहुंची रणथंभौर टाइगर रिजर्व की टीम में कड़ी मशक्कत के बाद देर शाम को उसे रेस्क्यू किया गया.

Last Updated : May 24, 2020, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.