बूंदी. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के राष्ट्रीय आह्वान पर शुक्रवार और शनिवार को लंबित वेतन समझौता लागू करने सहित अन्य मांगों को लेकर बैंकों में हड़ताल शुरू हो गई है. ऐसे में 2 दिनों तक बैंक में लेनदेन की प्रक्रिया प्रभावित रहेगी. वहीं इस 2 दिन के दौरान जिले में करीब 25 करोड़ का कार्य भी प्रभावित रहेगा.
बता दें, कि यूनियन के उपाध्यक्ष अमर लाल मीणा ने बताया कि हड़ताल के तहत सभी बैंक कर्मचारी पुरानी धानमंडी इंदिरा मार्केट स्थित एसबीआई बैंक के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं और अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर केंद्र सरकार के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. साथ ही मीणा ने बताया कि हमारी 9 सूत्री मांगे हैं, जिसमें एक नवंबर 2017 से लंबित वेतनमान समझौता लागू किया जाए, पांच दिवसीय बैंकिंग सेवा, विशेष भत्ते को मूल वेतन में शामिल, नई पेंशन योजना बंद कर पुरानी पेंशन योजना साहित रिजर्व बैंक के समान पेंशन को अपडेट किया जाए.
पढ़ेंः भीलवाड़ा: 10 सूत्री मांगों को लेकर बैंक कर्मचारी उतरे हड़ताल पर
शहर के पुरानी धानमंडी स्थित एसबीआई बैंक के बाद जिले के सभी बैंक कर्मचारी पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी की. यहां पर देखने में आया कि बैंक बंद होने के चलते रोजमर्रा के लेनदेन करने वाले उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.