केशवरायपाटन (बूंदी). जिले में बजरी खनन पर रोक के बावजूद भी अवैध बजरी की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां सोमवार को केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के लेसरदा गांव के समीप बजरी के ढेर से सवारियों से भरा ऑटो टकराकर अनियंत्रित हो गया, जो समीप स्थित गड्ढे में जा पलटा. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नही हुई और सभी सवार बच गए.
जानकारी मुताबिक केशवरायपाटन और लेसरदा के बीच रात्रि को करीब 9 बजे पाटन की और से आ रहे बजरी से भरे दो ट्रैक्टर चालकों को जैसे ही पीछे पुलिस की गाड़ी नजर आई तो वे आनन-फानन में बीच सड़क पर बजरी को ढेर कर फरार हो गए.
इस दौरान बालदडा गांव में सगाई समारोह से सवारियों को लेकर लौट रहा ऑटो बजरी के ढेरों से टकराकर गड्ढे में जा पलटा, हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.
वहीं ऑटो गड्ढे गिरते ही सड़क पर जाम लग गया. राहगीरों ने ऑटो में सवार सवारियों को बाहर निकाला. साथ ही ट्रैक्टर की मदद से ऑटो को भी गड्ढे से बाहर निकाला गया. फिलहाल बजरी के ढेर सड़क पर लगे हुए हैं, जिनसे रात में भी ओर हादसे होने की आशंका बनी हुई है.