ETV Bharat / state

बजरी के ढेर से टकराकर ऑटो पलटा, जनहानी नहीं - bundi news

बूंदी के केशवरायपाटन क्षेत्र में एक ऑटो बजरी के ढेर से टकराने से पलट गया. हालांकि हादसे में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. लेकिन इस हादसे ने अवैध बजरी खनन पर सवाल खड़े कर दिये हैं.

बूंदी न्यूज, bundi news
ऑटो पलटने से हादसा
author img

By

Published : Mar 17, 2020, 3:20 AM IST

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले में बजरी खनन पर रोक के बावजूद भी अवैध बजरी की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां सोमवार को केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के लेसरदा गांव के समीप बजरी के ढेर से सवारियों से भरा ऑटो टकराकर अनियंत्रित हो गया, जो समीप स्थित गड्ढे में जा पलटा. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नही हुई और सभी सवार बच गए.

ऑटो पलटने से हादसा

जानकारी मुताबिक केशवरायपाटन और लेसरदा के बीच रात्रि को करीब 9 बजे पाटन की और से आ रहे बजरी से भरे दो ट्रैक्टर चालकों को जैसे ही पीछे पुलिस की गाड़ी नजर आई तो वे आनन-फानन में बीच सड़क पर बजरी को ढेर कर फरार हो गए.

पढ़ें- कोरोना वायरस ने खराब किया राजनीतिक पर्यटकों का मजा, गुजरात कांग्रेस के विधायक नहीं निकल रहे होटल से बाहर

इस दौरान बालदडा गांव में सगाई समारोह से सवारियों को लेकर लौट रहा ऑटो बजरी के ढेरों से टकराकर गड्ढे में जा पलटा, हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.

वहीं ऑटो गड्ढे गिरते ही सड़क पर जाम लग गया. राहगीरों ने ऑटो में सवार सवारियों को बाहर निकाला. साथ ही ट्रैक्टर की मदद से ऑटो को भी गड्ढे से बाहर निकाला गया. फिलहाल बजरी के ढेर सड़क पर लगे हुए हैं, जिनसे रात में भी ओर हादसे होने की आशंका बनी हुई है.

केशवरायपाटन (बूंदी). जिले में बजरी खनन पर रोक के बावजूद भी अवैध बजरी की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही है. जहां सोमवार को केशवरायपाटन उपखण्ड क्षेत्र के लेसरदा गांव के समीप बजरी के ढेर से सवारियों से भरा ऑटो टकराकर अनियंत्रित हो गया, जो समीप स्थित गड्ढे में जा पलटा. हालांकि, हादसे में कोई जनहानि नही हुई और सभी सवार बच गए.

ऑटो पलटने से हादसा

जानकारी मुताबिक केशवरायपाटन और लेसरदा के बीच रात्रि को करीब 9 बजे पाटन की और से आ रहे बजरी से भरे दो ट्रैक्टर चालकों को जैसे ही पीछे पुलिस की गाड़ी नजर आई तो वे आनन-फानन में बीच सड़क पर बजरी को ढेर कर फरार हो गए.

पढ़ें- कोरोना वायरस ने खराब किया राजनीतिक पर्यटकों का मजा, गुजरात कांग्रेस के विधायक नहीं निकल रहे होटल से बाहर

इस दौरान बालदडा गांव में सगाई समारोह से सवारियों को लेकर लौट रहा ऑटो बजरी के ढेरों से टकराकर गड्ढे में जा पलटा, हालांकि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई.

वहीं ऑटो गड्ढे गिरते ही सड़क पर जाम लग गया. राहगीरों ने ऑटो में सवार सवारियों को बाहर निकाला. साथ ही ट्रैक्टर की मदद से ऑटो को भी गड्ढे से बाहर निकाला गया. फिलहाल बजरी के ढेर सड़क पर लगे हुए हैं, जिनसे रात में भी ओर हादसे होने की आशंका बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.