बूंदी. जिले के डाकनी गांव में विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. यहां पर ग्राम डाकनी में टीम कार्रवाई कर रही थी तभी आरोपियों ने लाठी-डंडों से होमगार्ड के जवानों पर हमला कर दिया. जिसमें टीम की कार के शीशे पत्थर फेंके जाने से टूट गए हैं. इस मामले में हिंडोली थाना पुलिस को विभाग की ओर से रिपोर्ट दी गई है जिस पर पुलिस कार्रवाई कर रही है. बूंदी के हिण्डोली थाना क्षेत्र के ग्राम ढाकणी में बिजली चोरी पकड़ने गई. जिसके बाद विजलेंस टीम पर कुछ लोगों और महिलाओं की ओर से हमला करने पर जान बन आई.
फरियादी एईएन सतर्कता दल कमलेश मीणा ने हिण्डोली थाने पर दी रिपोर्ट में बताया कि वो सोमवार को ढाकणी गांव में बिजली चोरी करने वाले बाबूलाल के घर पर मीटर हटाने की कार्रवाई कर रहे थे. इस दौरान एक व्यक्ति ने कुछ महिलाओं के साथ मिलकर लकड़ियों से हमला करने का प्रयास किया. बीच बचाव कर भागने का प्रयास किया तो पथराव के दौरान अचानक हुए हमले में टीम के साथ गए 4 होमगार्ड में से 2 होमगार्ड जवान चोटिल हो गए.
वहीं, हमले से घबराए एईएन कर्मियों ने गाड़ी भगाकर जान बचाई, लेकिन ग्रामीणों ने पथराव किया. जिससे गाड़ी के शीशे टूट गए और फाटक भी क्षतिग्रस्त हो गई. हमलावर कुछ दूर गाड़ी के पीछे भी दौड़े और पत्थर फेंकते रहे. हमले में होमगार्ड के जवान लक्ष्मण और महावीर चोटिल हो गए.
बता दें कि विजलेंस की टीम सुबह 7 बजे सथूर पहुंची. उसके बाद दोपहर को ग्राम ढाकणी पहुचे. जहां आरोपी बाबूलाल मीणा के घर पहुंचते ही मीटर हटाते समय एक व्यक्ति कुछ महिलाओं के साथ आया और लकड़ी से हमला करने लगे. तभी हमला होते देख एईएन और डिस्कॉम कर्मचारी भाग गए. इस पथराव के दौरान दो होमगार्ड जवान घायल हो गए. विजलेंस की टीम पर हमला होने से गांव में कुछ देर अफरा तफरी मच गई.
पढ़ें- विधायक अशोक डोगरा के खिलाफ प्रदर्शन, युवक के साथ अभद्रता का आरोप
एईएन कमलेश मीणा ने हिण्डोली थाने पहुंचकर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच सब इन्स्पेक्टर बृजमोहन मीणा को सौंपी गई है. जो इस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई करेंगे. बता दें कि 3 दिन पूर्व भी केशोरायपाटन इलाके में विजिलेंस की कार्रवाई करने गई टीम पर भी हमला हुआ था. इस दौरान उनकी कार के शीशे तोड़ दिए गए थे और कर्मचारियों को भी चोटें आई थी.