ETV Bharat / state

अयोध्या फैसले के बाद बूंदी में धारा 144, 24 घण्टें के लिए इंटरनेट बंद, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

अयोध्या राम मंदिर मामले में सुप्रीम कोर्ट के ऐतिहासिक फैसले के बूंदी जिले में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है. चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है. जिले में धारा 144 लागू है. वहीं संभाग के आयुक्त द्वारा जिले के सभी प्रभावी सीमा पर अगले 24 घंटे के लिए नेट को बंद कर दिया है साथ ही सोशल मीडिया पर भी निगरानी रखी जा रही है.

police deployed on rumble, बूंदी में धारा 144 लागू
author img

By

Published : Nov 9, 2019, 5:13 PM IST

बूंदी. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में फैसला सुना दिया है. लंबे समय से अयोध्या मसले को लेकर दो पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने महज 40 दिनों के अंतराल के अंदर सुनवाई की और ठीक 40 दिन बाद फैसला सुना दिया है जो ऐतिहासिक फैसला है. फैसले के बाद पूरे देश में शांति बनी हुई है, राजस्थान में भी शांति का माहौल है. वहीं छोटी काशी बूंदी में भी पुलिस प्रशासन सर्तक है यहां पर जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हो सके.

बूंदी में धारा 144 लागू.

जिले में धारा 144 लागू है. सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ बयानबाजी और कमेंट ना हो इसको लेकर संभागीय आयुक्त कोटा द्वारा नेट भी बंद कर दिया गया है. अगले 24 घंटे तक जिले में नेट बंद रहेगा. वहीं फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने शहर में राउंड लिया और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों को देखा. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी बूंदी की साइबर टीम लगातार नजर रख रही है ताकि कोई भड़काऊ बयान बाजी नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बेमौसम बारिश से लाखों का नुकसान, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

अयोध्या फैसले के आने के बाद छोटीकाशी के बाजारों में रोजमर्रा की तरह बाजार में हलचल रही. लोग एक दूसरे से वार्ता करते हुए नजर आए. कोर्ट के फैसले से दोनों पक्षों सहमत दिख रहे हैं. बतादें, कि फैसले के पहले ही राजस्थान पुलिस के डीजीपी द्वारा सभी जिला मुख्यालय पर यह आदेश दिए गए थे कि वह समय रहते तैयारी पूर्ण कर लें इसको लेकर बूंदी पुलिस ने भी तैयारी को पूर्ण कर लिया था.

उदयपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च:

उदयपुर में अयोध्या फैसले के बाद पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही शहरवासियों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई. उदयपुर में चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस के जवान तैनात नजर है. पुलिस स्कूल से शुरू होते हुए शहर के सभी प्रमुख बाजारों से होते हुे फ्लैग मार्च निकला.

उदयपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

एसपी, डिप्टी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे. सोशल मिडिया का दुरुपयोग ना हो इसके लिए इंटरनेट भी 24 घंटे के लिए बंद किया गया है. फिलहाल जिले में लोग कोर्ट के फैसले का स्वागत करते नजर आए.

बूंदी. देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में फैसला सुना दिया है. लंबे समय से अयोध्या मसले को लेकर दो पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहे थे. सुप्रीम कोर्ट ने महज 40 दिनों के अंतराल के अंदर सुनवाई की और ठीक 40 दिन बाद फैसला सुना दिया है जो ऐतिहासिक फैसला है. फैसले के बाद पूरे देश में शांति बनी हुई है, राजस्थान में भी शांति का माहौल है. वहीं छोटी काशी बूंदी में भी पुलिस प्रशासन सर्तक है यहां पर जगह-जगह पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हो सके.

बूंदी में धारा 144 लागू.

जिले में धारा 144 लागू है. सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ बयानबाजी और कमेंट ना हो इसको लेकर संभागीय आयुक्त कोटा द्वारा नेट भी बंद कर दिया गया है. अगले 24 घंटे तक जिले में नेट बंद रहेगा. वहीं फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने शहर में राउंड लिया और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों को देखा. साथ ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. सोशल मीडिया पर भी बूंदी की साइबर टीम लगातार नजर रख रही है ताकि कोई भड़काऊ बयान बाजी नहीं कर सके.

ये भी पढ़ें: चित्तौड़गढ़ में बेमौसम बारिश से लाखों का नुकसान, सफाई व्यवस्था की खुली पोल

अयोध्या फैसले के आने के बाद छोटीकाशी के बाजारों में रोजमर्रा की तरह बाजार में हलचल रही. लोग एक दूसरे से वार्ता करते हुए नजर आए. कोर्ट के फैसले से दोनों पक्षों सहमत दिख रहे हैं. बतादें, कि फैसले के पहले ही राजस्थान पुलिस के डीजीपी द्वारा सभी जिला मुख्यालय पर यह आदेश दिए गए थे कि वह समय रहते तैयारी पूर्ण कर लें इसको लेकर बूंदी पुलिस ने भी तैयारी को पूर्ण कर लिया था.

उदयपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च:

उदयपुर में अयोध्या फैसले के बाद पुलिस द्वारा शहर के प्रमुख मार्गो से फ्लैग मार्च निकाला गया. साथ ही शहरवासियों से सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने की अपील भी की गई. उदयपुर में चप्पे-चप्पे पर जहां पुलिस के जवान तैनात नजर है. पुलिस स्कूल से शुरू होते हुए शहर के सभी प्रमुख बाजारों से होते हुे फ्लैग मार्च निकला.

उदयपुर में पुलिस का फ्लैग मार्च

एसपी, डिप्टी समेत बड़ी संख्या में पुलिस के जवान शामिल रहे. सोशल मिडिया का दुरुपयोग ना हो इसके लिए इंटरनेट भी 24 घंटे के लिए बंद किया गया है. फिलहाल जिले में लोग कोर्ट के फैसले का स्वागत करते नजर आए.

Intro:देश के सबसे बड़े फैसले अयोध्या फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने आज ऐतिहासिक फैसले के रूप में जारी किया गया है । यहां पर फैसला जारी होने के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट है राजस्थान में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है और चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखी जा रही है । वहीं बूंदी जिले में भी प्रशासन द्वारा सुबह से ही धारा 144 जिले में लगा दी गई तो संभाग के आयुक्त द्वारा जिले के सभी प्रभावी सीमा पर अगले 24 घंटे के लिए नेट को बंद कर दिया वहीं सोशल मीडिया पर भी निगरानी लगातार जारी है ।


Body:बूंदी । देश में कई सालों से चल रहे अयोध्या मसले का अंत आज हो गया है । देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मसले को हल कर दिया है । काफी लंबे समय से अयोध्या मसले को लेकर दो पक्ष अपने-अपने दावे पेश कर रहे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने महज 40 दिनों के अंतराल के अंदर सुनवाई की और ठीक 40 दिन बाद फैसला सुना दिया है जो ऐतिहासिक फैसला है । फैसले के बाद पूरे देश में शांति बनी हुई है तो राजस्थान में भी शांति है । वही छोटीकाशी बूंदी में भी पुलिस प्रशासन सर्तक है यहां पर जगह जगह पर पुलिस के जवानों की तैनाती की गई है ताकि किसी प्रकार का कोई विवाद नहीं हो सके एटियात के तौर पर पुलिस ने जिले में धारा 144 लगा दी है तो सोशल मीडिया पर कोई भड़काऊ बयानबाजी व कमेंट ना हो इसको लेकर संभागीय आयुक्त कोटा द्वारा नेट भी बंद कर दिया गया है । अगले 24 घंटे तक जिले में नेट बंद रहेगा । वही फैसले के मद्देनजर जिला प्रशासन भी अलर्ट है । अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेश जोशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सतनाम सिंह सहित पुलिस अधिकारियों ने शहर में राउंड लिया और संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों को देखा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं । वही सोशल मीडिया पर भी बूंदी की साइबर टीम लगातार नजर रख रही है कि कोई भड़काऊ बयान बाजी नहीं कर दे ।


Conclusion:उधर अयोध्या फैसले के आने के बाद छोटीकाशी के बाजारों में रोजमर्रा की तरह बाजार में हलचल रही । लोग एक दूसरे से वार्ता करते हुए नजर आए । फैसले के बाद दोनों पक्ष ने खुशी जाहिर की है । बूंदी में फैसले के मद्देनजर शांति बनी हुई है। आपको बता दें कि फैसले के पहले ही राजस्थान पुलिस के डीजीपी द्वारा सभी जिला मुख्यालय पर यह आदेश दिए गए थे कि वह समय रहते तैयारी पूर्ण कर लें इसको लेकर बूंदी पुलिस ने भी तैयारी को पूर्ण कर लिया था ।

बाईट - राजेश जोशी , अतिरिक्त जिला कलेक्टर
बाईट - सतनाम सिंह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.