ETV Bharat / state

बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर, कई मार्ग बाधित - नदी ,नाले और खाल उफान पर

बूंदी जिले में बारिश का दौर जारी है. यहां तेज बारिश के कारण नदी नाले और खाल उफान पर आ गए हैं. जिले की आधा दर्जन नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे कई नदी की पुलिया पर चादर चलने से मार्ग बाधित हो गए है. इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानों को हुआ है. धान की फसल को नया जीवन मिला है तो आमजन के जीवन की रफ्तार धीमी हो गयी है.

बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर,कई मार्ग बाधित
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 4:30 PM IST

बूंदी. जिले में बीती रात से नमाना क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के तीन मार्गों की पुलिया के ऊपर पानी चढ़ने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. नमाना बूंदी मार्ग पर स्थित करजूना गांव में निकल रही मांगली नदी पर बनी पुलिया पर 2 फीट पानी आने से मार्ग पिछले 2 घंटों से बंद है जिसके चलते लोगों को नमाना रोड होकर निकलना पड़ रहा है.

बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर,कई मार्ग बाधित

वहीं नमाना-बरूंधन मार्ग पर बह रही घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर 2 फीट पानी आने से पिछले 3 घंटों से आवागमन बंद है. वहीं नमाना श्यामू मार्ग पर स्थित पुलिया पर भी सुबह 10बजे से ही पानी चल रहा है जिसके चलते 5 गांवों का संपर्क नमाना मुख्यालय से टूट गया है. क्षेत्र में लगातार बरसात होने से नदी-नाले उफान पर हैं.इतने बड़े खतरे के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. बारिश में अभी तक कोई हादसे की खबर नहीं आई है.

बूंदी. जिले में बीती रात से नमाना क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के तीन मार्गों की पुलिया के ऊपर पानी चढ़ने से मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं. नमाना बूंदी मार्ग पर स्थित करजूना गांव में निकल रही मांगली नदी पर बनी पुलिया पर 2 फीट पानी आने से मार्ग पिछले 2 घंटों से बंद है जिसके चलते लोगों को नमाना रोड होकर निकलना पड़ रहा है.

बूंदी जिले में भारी बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर,कई मार्ग बाधित

वहीं नमाना-बरूंधन मार्ग पर बह रही घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर 2 फीट पानी आने से पिछले 3 घंटों से आवागमन बंद है. वहीं नमाना श्यामू मार्ग पर स्थित पुलिया पर भी सुबह 10बजे से ही पानी चल रहा है जिसके चलते 5 गांवों का संपर्क नमाना मुख्यालय से टूट गया है. क्षेत्र में लगातार बरसात होने से नदी-नाले उफान पर हैं.इतने बड़े खतरे के बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार कर रहे हैं. बारिश में अभी तक कोई हादसे की खबर नहीं आई है.

Intro:बूंदी जिले में देर रात्रि से बारिश का दौर जारी है यहां तेज बारिश के कारण नदी नाले और खाल उफान पर आ गए है। जिले की आधा दर्जन नदी नाले उफान पर है जिससे कई नदी की पुलिया पर चादर चलने से मार्ग बाधित हो गए है। इस बारिश से सबसे ज्यादा फायदा किसानो को हुआ है धान की फसल को नया जीवन मिला है तो आमजन के जीवन की रफ्तार धीमी हो गयी है।

Body:बूंदी जिले यहां बारिश के कारण नदी की पुलिया पर दो से तीन फिट पानी की चादर देखि जा सकती है। यहां प्रशासन का कोई सुरक्षा जवान तैनात नहीं होने से ग्रामीण उफनती नदी को पार कर रहे है और सेल्फी ले रहे है। लोगो को किसी पार का डर नहीं है की उफनते पानी में मौत आ जाये बेरोक टोक नदी को पार कर रहे है। जिले की बिशनपुरा का खाल में तेज बारिश के बाद उफान आ गया है जिससे बूंदी - नीम का खेड़ा मार्ग बाधित है खाल की चादर पुलिया पर करीब दो फिट की चादर चल रही है लोग एक से दूसरी तरफ नहीं जा रहे है। वही जिले के नमाना श्यामू एवं कार्जुना नदी भी उफान पर जिससे बूंदी जिला मुख्यालय पूरी तरह से कट गया है गया है। लोग फिर भी नदी को पार कर रहे है और जान को जोखिम में डाल रहे है। ऐसा ही हाल जिले की चंद्रभंगा नदी एवं बसोली खाल ,घोडा पछाड़ नदी का है जो बारिश के बाद उफान पर चल रही है यहां भी नदी की पुलिया उफान पर होने से आवागमन बाधित हो गया है लेकिन फिर भी लोग नदी को पार कर रहे है। जिले में दर्जन भरो गावं का सम्पर्क कट चूका है। इस बारिश में अभी तक कोई हादसे की खबर नहीं आई है।

Conclusion:बीती रात से नमाना क्षेत्र में लगातार हो रही बरसात के बाद क्षेत्र के तीनों मार्गों की पुलिया के ऊपर पानी चलने से मार्ग अवरुद्ध हो गए। नमाना बूंदी मार्ग पर स्थित करजूना गांव में निकल रही मांगली नदी पर बनी पुलिया पर 2 फीट पानी आने से मार्ग पिछले 2 घंटों से बंद है जिसके चलते लोगों को नमाना रोड होकर निकलना पड़ रहा है। वही नमाना बरूंधन मार्ग पर रही घोड़ा पछाड़ नदी पर बनी पुलिया के ऊपर 2 फीट पानी आने से पिछले 3 घंटों से आवागमन बंद है। वही नमाना श्यामू मार्ग पर स्थित पुलिया पर भी सुबह 10बजे से ही पानी चल रहा है जिसके चलते 5 गांवों का संपर्क नमाना मुख्यालय से कट गया है। लगातार क्षेत्र में बरसात होने के चलते नदी नाले उफान पर है वही पर्यटक स्थलों पर भी झरने शुरू हो गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.