बूंदी. केशोरायपाटन थाना क्षेत्र के सुवासा गांव में 10 जुलाई को एक युवक की हत्या हुई थी. हत्या के बाद युवक का सुवासा गांव की नहर में खून से लथपथ और सिर कुचला हुआ शव मिला था. सूचना मिलते ही केशोरायपाटन पुलिस मौके पर पहुंची थी और मामला दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी.
बता दें कि पुलिस को मृतक की पहचान चितावा निवासी दीपक नायक के रूप में हुई थी. केशोरायपाटन थाना पुलिस ने चितावा इलाके में युवक की कई बिंदुओं पर हत्या के कारणों की जांच की तो पुलिस को इलाके में रहने वाला सोनू नाम का व्यक्ति घटना के समय घर में आने-जाने सहित कई बिंदुओं पर मामले का पता चला. ऐसे में बूंदी पुलिस ने सोनू नाम के इस युवक की तलाश की और गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में वारदात को आरोपी द्वारा कबूल लिया गया.
यह भी पढ़ेंः धौलपुरः नशे में धुत सब्जी विक्रेता की दोस्त ने की हत्या, आरोपी रंजीत गिरफ्तार
हत्या के मामले का खुलासा करते हुए एसपी शिवराज मीणा ने कहा कि बूंदी पुलिस ने इस मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. 20 दिन में युवक की हत्या के राज का पर्दाफाश किया है. युवक दीपक नायक की हत्या उसके साथी दोस्त सोनू द्वारा की गई थी, जो युवक के घर में आया-जाया करता था और मृतक की पत्नी से अवैध संबंध बनाने के लिए मृतक पर दबाव डाल रहा था. मृतक की कई बार आरोपी युवक से इस मामले में कहासुनी भी हो चुकी थी.
यह भी पढ़ेंः बाड़मेर: दहेज हत्या मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर SP को दिया ज्ञापन
ऐसे में अपने रास्ते से मृतक युवक को हटाने के लिए आरोपी युवक ने मृतक युवक को शराब पार्टी में बुलाया और शराब की बोतल से वारकर युवक को मौत के घाट उतार दिया. उसके बाद सुवासा गांव की नहर में उसे फेंककर फरार हो गया. इस मामले में बूंदी पुलिस ने कई अहम बिंदुओं पर काम करते हुए शुक्रवार को मामले का खुलासा किया. फिलहाल, आरोपी युवक के गिरफ्तार होने से इस बात का पता चल गया कि मृतक युवक की पत्नी पर खराब नियत के चलते आरोपी ने हत्या की थी. आरोपी युवक को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.