ETV Bharat / state

बूंदीः फर्जी नर्स बनकर महिला मरीज के जेवर लेकर फरार, पुलिस ने बस स्टैंड से किया गिरफ्तार - नैनवा उपखंड खबर

बूंदी जिले के नैनवा में एक महिला चोर ने अस्पताल में खुद को नर्स बताकर भर्ती महिला के जेवर उतरवाकर फरार हो गई. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला चोर को नैनवा बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, पुलिस ने महिला के पास से चोरी किए गए जेवर भी बरामद कर लिए हैं.

महिला के पास से बरामद हुए जेवर, Jewelry recovered from a woman
author img

By

Published : Nov 16, 2019, 8:24 PM IST

बूंदी. जिले के नैनवा कस्बे से लूट का मामला सामने आया है. घटना कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय की है जहां एक महिला ने खुद को नर्स बताकर बीमार महिला के जेवर लेकर फरार हो गई.

खुद को नर्स बताकर महिला चोर ने चुराए जेवर

क्या है मामला

दरअसल, नैनवा कस्बे में स्थित एक सामुदायिक चिकित्सालय है जहां नैनवा उपखंड क्षेत्र के बामनगांव निवासी बीमार विवाहिता सुरजाबाई उपचार के लिए नैनवा सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती हुई थी. इस दौरान बीमार महिला के साथ उसकी मां और अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. पारिवारिक सदस्य महिला को दिखाने के लिए आउटडोर में ले जा रहे थे. तभी एक महिला की एंट्री होती है जो उस बीमार महिला के पास पुहंचती है. इस दौरान अज्ञात महिला अपना परिचय देते हुए बताती है कि वह अस्पताल की नर्स है.

इसके बाद उसने बीमार महिला के पारिवारिक सदस्यों से कहा कि चिकित्सक को दिखाने से पहले जांच करवानी होगी, और इसी बहाने वह बीमार महिला को चिकित्सालय के एक कोने में ले गई. जहां अज्ञात महिला ने उसे जांच के लिए जेवर उतारने को कहा. जिसके बाद बीमार महिला ने अपने कानों से टॉप्स और गले से मंगलसूत्र उतार दिए. शातिर महिला ने जेवरों को पीड़िता की मां को देने की बात कहकर जेवर लेकर फरार हो गई.

कुछ देर बाद बीमार महिला के रिश्तेदारों के आने पर महिला ने जेवर लेकर गई महिला की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि शातिर महिला द्वारा ठगी की गई है. जिस पर परिजनों ने फरार महिला की जानकारी चिकित्सालय के स्टाफ को दी तो स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नैनवा पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर ठगी का मामला दर्ज किया.

पुलिस ने महिला को नैनवां बस स्टैण्ड से पकड़ा

मामला दर्ज करने बाद पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर शातिर ठग महिला को नैनवा बस स्टैण्ड से पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. जिस पर महिला के पास से टॉप्स और मंगलसूत्र मिले. बता दें कि बूंदी जिले के चिकित्सालयों में रोजाना आए दिन अस्पतालों में भर्ती महिलाओं के साथ ठगी की वारदात हो रही हैं. जिससे ये माना जा रहा है कि कुछ शातिर ठग महिलाओं का गिरोह बूंदी जिले में सक्रिय है, जो अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आने वाली बीमार महिलाओं को अपना शिकार बनाती हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाती हैं.

बूंदी. जिले के नैनवा कस्बे से लूट का मामला सामने आया है. घटना कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय की है जहां एक महिला ने खुद को नर्स बताकर बीमार महिला के जेवर लेकर फरार हो गई.

खुद को नर्स बताकर महिला चोर ने चुराए जेवर

क्या है मामला

दरअसल, नैनवा कस्बे में स्थित एक सामुदायिक चिकित्सालय है जहां नैनवा उपखंड क्षेत्र के बामनगांव निवासी बीमार विवाहिता सुरजाबाई उपचार के लिए नैनवा सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती हुई थी. इस दौरान बीमार महिला के साथ उसकी मां और अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. पारिवारिक सदस्य महिला को दिखाने के लिए आउटडोर में ले जा रहे थे. तभी एक महिला की एंट्री होती है जो उस बीमार महिला के पास पुहंचती है. इस दौरान अज्ञात महिला अपना परिचय देते हुए बताती है कि वह अस्पताल की नर्स है.

इसके बाद उसने बीमार महिला के पारिवारिक सदस्यों से कहा कि चिकित्सक को दिखाने से पहले जांच करवानी होगी, और इसी बहाने वह बीमार महिला को चिकित्सालय के एक कोने में ले गई. जहां अज्ञात महिला ने उसे जांच के लिए जेवर उतारने को कहा. जिसके बाद बीमार महिला ने अपने कानों से टॉप्स और गले से मंगलसूत्र उतार दिए. शातिर महिला ने जेवरों को पीड़िता की मां को देने की बात कहकर जेवर लेकर फरार हो गई.

कुछ देर बाद बीमार महिला के रिश्तेदारों के आने पर महिला ने जेवर लेकर गई महिला की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने पूछताछ की तो पता चला कि शातिर महिला द्वारा ठगी की गई है. जिस पर परिजनों ने फरार महिला की जानकारी चिकित्सालय के स्टाफ को दी तो स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद नैनवा पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर ठगी का मामला दर्ज किया.

पुलिस ने महिला को नैनवां बस स्टैण्ड से पकड़ा

मामला दर्ज करने बाद पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर शातिर ठग महिला को नैनवा बस स्टैण्ड से पकड़ लिया और उसकी तलाशी ली. जिस पर महिला के पास से टॉप्स और मंगलसूत्र मिले. बता दें कि बूंदी जिले के चिकित्सालयों में रोजाना आए दिन अस्पतालों में भर्ती महिलाओं के साथ ठगी की वारदात हो रही हैं. जिससे ये माना जा रहा है कि कुछ शातिर ठग महिलाओं का गिरोह बूंदी जिले में सक्रिय है, जो अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आने वाली बीमार महिलाओं को अपना शिकार बनाती हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाती हैं.

Intro:नैनवां कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय में एक महिला खुद को स्टाफ नर्स बताकर चिकित्सालय में भर्ती बीमार महिला से कानों के सोने के टॉप्स व गले से मंगलसूत्र लेकर फरार हो गई। महिला की सुचना पर ठग महिला का लोगों ने पीछा करके कुछ दूर ही बस स्टैण्ड पर पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया। जेवर उड़ाने वाली ठग महिला के पास से टॉप्स व मंगलसूत्र बरामद करने के बाद ठगी का मामला दर्ज कर महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है Body: नैनवां कस्बे के सामुदायिक चिकित्सालय में एक महिला नर्स बताकर चिकित्सालय में भर्ती बीमार महिला के जेवर कानों से सोने के टॉप्स व गले से मंगलसूत्र लेकर फरार हो गई। जानकारी के अनुसार नैनवां उपखंड क्षेत्र के बामनगांव निवासी बीमार विवाहिता सूरजाबाई उपचार के लिए नैनवां सामुदायिक चिकित्सालय में भर्ती हुई थी। उसके साथ उसकी मां व अन्य परिवारजन भी थे जो बीमार महिला को चिकित्सक को दिखाने के लिए आउटडोर में ले जा रहे थे। इसी बीच एक महिला उनके पास पहुंची और खुद को अस्पताल में नर्स बताकर चिकित्सक को दिखाने से पहले जांच करवाने को कहा। ओर शातिर महिला ने साथ आये रिश्तेदारों को दवाएं लाने को बोला और जांच के बहाने से महिला को चिकित्सालय के एक कोने में ले गई। जहां पर महिला से जांच के लिए जेवर खोलने के लिए कहा जिस पर पिड़ित महिला ने अपने कानों से टॉप्स व गले से मंगलसूत्र उतार दिये। वहीं शातिर महिला ने जेवरों को पिड़िता की मां को देने की बात कहकर जेवर लेकर फरार हो गई । कुछ देर बाद महिला रिश्तेदारों के आने पर महिला ने जेवर लेकर गई महिला की जानकारी दी तो शातिर महिला द्वारा ठगी करने का पता चला। जिस पर परिजनों ने फरार महिला कि जानकारी चिकित्सालय के स्टाफ को दी तो स्टाफ ने पुलिस को सूचना देकर परिजनों के साथ महिला को तलाशने दौड़ पड़े। हुलिए के आधार पर शातिर ठग महिला को नैनवां बस स्टैण्ड से पकड़ लिया और तलाशी ली जिस पर पिड़ित महिला के टॉप्स व मंगलसूत्र ठग महिला के पास मिल गए। नैनवां पुलिस ने विवाहिता की रिपोर्ट पर ठगी का मामला दर्ज कर शातिर ठग महिला को गिरफ्तार कर लिया।


विजुअल: ठग महिला पुलिस हिरासत में
विजवल- ठग महिला से बरामद जेवरात
विजवल- नैनवां सामुदायिक चिकित्सालय
विजवल- नैनवां थाना
बाईट-पीड़ित महिला सुरजाबाई

बाईट- नैनवाँ सीआई ओमप्रकाश सोलंकी

Conclusion:आपको बता दें कि बूंदी जिले के चिकित्सालयों में रोजाना आये दिन अस्पतालों में भर्ती महिलाओं के साथ ठगी की वारदात हो रही है । जिससे माना जा सकता है कि कुछ शातिर ठग महिलाओं का गिरोह बूंदी जिले में सक्रिय है ।जो अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए आने वाली बीमारी से पीड़ित महिलाओं को अपना शिकार बनाती हैं और ठगी की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो जाती है


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.