बूंदी. जिला पुलिस ने सोमवार को साइबर ठग गिरोह का खुलासा किया है. यह गिरोह एस्कॉर्ट सर्विस और कॉल गर्ल भिजवाने के नाम पर ऑनलाइन ठगी किया करते थे. बूंदी पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एटीएम कार्ड, एक कार और 10 लाख रुपए नगद जब्त किया है.
जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में एक युवक ने कॉल गर्ल के नाम से पैसे ठगने की रिपोर्ट दर्ज करवाई तो टीम ने पूछताछ में पूरे मामले का पर्दाफाश किया. एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि मामले को लेकर बूंदी पुलिस ने सबसे पहले 4 आरोपी शेखर उर्फ रोहित शर्मा, सादिक हुसैन उर्फ गोल्डी ,अजहर उर्फ अज्जू और रामचरण को इंदौर से गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि 3 अन्य आरोपी जयपुर से गिरोह को संचालित कर रहे हैं. इस पर पुलिस ने गिरोह के सरगना के रूप में कार्य कर रहे कुलदीप पांडे ,मुकेश कुमार और महावीर बैरवा को गिरफ्तार किया.
पढ़ें- साइबर ठगों के जाल में फंसते लोग, कदम-कदम पर मिल रहा धोखा
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि ये सभी एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाकर लोगों को ठगते हैं. आरोपियों ने बताया कि वे वेबसाइट के माध्यम से लोगों को एस्कॉर्ट सर्विस और कॉल गर्ल मुहैया करवाने के एवज में उनसे ऑनलाइन पैसे मंगवाते थे. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि ये आरोपी पीड़ितों से बैंक अकाउंट में राशि डलवाते थे और उन्हें ठगने का कार्य करते थे.
एसपी ममता गुप्ता ने बताया कि पुलिस की टीम ने आरोपियों से 16 मोबाइल, एक लैपटॉप, 10 लाख रुपए नगद, एक कार, कागज सामग्री और करीब 30 एटीएम बरामद किए हैं. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.