ETV Bharat / state

बूंदी : गोवंश से भरे ट्रेलर से 53 गोवंश किये बरामद, नाकाबंदी तोड़ भागे

बूंदी की सदर थाना पुलिस की शनिवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रेलर से 53 गोवंश को मुक्त करवाया है. गोवंश को ट्रेलर में ठूंस-ठूंसकर भर रखा था. पुलिस ने अज्ञात गोतस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bundi latest news, बून्दी में गोतस्कर
smuggler absconding in Bundi
author img

By

Published : Dec 14, 2019, 10:44 PM IST

बूंदी. जिले में एक ट्रेलर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 53 गोवंश को मुक्त करवाया है. वहीं, मुक्त करवाए गए गोवंश को बालचंद पाड़ा गौशाला में छोड़ा गया है.

बूंदी में नाकाबंदी तोड़ गोतस्कर भागे, ट्रेलर से 53 गोवंश बरामद

जानकारी के अनुसार गौरक्षा दल को सूचना मिली थी कि जयपुर के रास्ते कोटा की तरफ एक ट्रेलर आ रहा है जिसमें गोवंश भरे हुए हैं. इस बारे में गौ रक्षा दल ने बूंदी की सदर थाना पुलिस व हिंडोली पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई. इस दौरान एक ट्रेलर अचानक से आया और नाकाबंदी तोड़ते हुए चला गया. पुलिस ने हिंडोली से ट्रेलर का पीछा किया.

पढ़ेंः गुस्से का 'करंट': किसी ने लगाई फांसी तो किसी ने पेड़ पर चढ़कर दी खुदकुशी की धमकी

तेज गति से भाग रहे तस्करों ने एक खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी और भागने में सफल रहे. इसके बाद बूंदी की सदर थाना पुलिस ने रामगंज बालाजी फोरलेन पर नाकाबंदी करवाई. जहां चापरस गांव के करीब सदर थाना पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया. कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक और तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.

पढ़ेंः 50 पैसे वसूलने के लिए लगी लोक अदालत, शर्म के मारे बैंक अधिकारी कुर्सी छोड़ भागे

पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया और बूंदी शहर के बालचंद पाड़ा गौशाला लेकर पहुंचे. जहां ट्रेलर में भरे गोवंश को मुक्त किया गया. सभी गोवंश सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक गोवंश को राजस्थान के रास्ते से गुजरात ले जाया जा रहा था. बूंदी की सदर थाना पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

बूंदी. जिले में एक ट्रेलर से पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 53 गोवंश को मुक्त करवाया है. वहीं, मुक्त करवाए गए गोवंश को बालचंद पाड़ा गौशाला में छोड़ा गया है.

बूंदी में नाकाबंदी तोड़ गोतस्कर भागे, ट्रेलर से 53 गोवंश बरामद

जानकारी के अनुसार गौरक्षा दल को सूचना मिली थी कि जयपुर के रास्ते कोटा की तरफ एक ट्रेलर आ रहा है जिसमें गोवंश भरे हुए हैं. इस बारे में गौ रक्षा दल ने बूंदी की सदर थाना पुलिस व हिंडोली पुलिस को जानकारी दी जिसके बाद पुलिस ने जगह-जगह नाकाबंदी करवाई. इस दौरान एक ट्रेलर अचानक से आया और नाकाबंदी तोड़ते हुए चला गया. पुलिस ने हिंडोली से ट्रेलर का पीछा किया.

पढ़ेंः गुस्से का 'करंट': किसी ने लगाई फांसी तो किसी ने पेड़ पर चढ़कर दी खुदकुशी की धमकी

तेज गति से भाग रहे तस्करों ने एक खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी और भागने में सफल रहे. इसके बाद बूंदी की सदर थाना पुलिस ने रामगंज बालाजी फोरलेन पर नाकाबंदी करवाई. जहां चापरस गांव के करीब सदर थाना पुलिस ने ट्रेलर को पकड़ लिया. कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक और तस्कर फरार होने में कामयाब रहे.

पढ़ेंः 50 पैसे वसूलने के लिए लगी लोक अदालत, शर्म के मारे बैंक अधिकारी कुर्सी छोड़ भागे

पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया और बूंदी शहर के बालचंद पाड़ा गौशाला लेकर पहुंचे. जहां ट्रेलर में भरे गोवंश को मुक्त किया गया. सभी गोवंश सुरक्षित बताए जा रहे हैं. पुलिस के मुताबिक गोवंश को राजस्थान के रास्ते से गुजरात ले जाया जा रहा था. बूंदी की सदर थाना पुलिस ने अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Intro:बूंदी में गौरक्षक दल व सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रेलर से 53 गोवंश को मुक्त करवाया है और अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है। यहां पर ट्रक में टूस टूस कर गोवंश को भरकर ले जाए जा रहा था जिसकी सूचना पर गौ रक्षा दल व सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई की और ट्रेलर को जप्त किया है ..

Body:बूंदी में गौ तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं आज फिर एक ट्रेलर से गौरक्षा दल एवं पुलिस ने 53 गोवंश को बूंदी के बालचंद पाड़ा गौशाला में मुक्त करवाया है। जानकारी के अनुसार गौरक्षा दल को सूचना मिली थी कि जयपुर के रास्ते कोटा की तरफ एक ट्रेलर आ रहा है जिसमें टूस टूस कर गोवंश भरे हुए हैं। इस सूचना पर गौ रक्षा दल ने बूंदी की सदर थाना पुलिस व हिंडोली पुलिस को इस मामले की जानकारी दी इस पर पुलिस ने जगह-जगह नाकेबंदी करवाकर सड़क से गुजर रहे ट्रेक एवं ट्रेलर को खंगाला इसी दौरान एक ट्रेलर अचानक से आया और नाकेबंदी तोड़ते हुए चला गया। इस पर पुलिस ने हिंडोली से ट्रक का पीछा किया तो बूंदी टनल के यहां पर तेज गति में भगा रहे और तस्करो द्वारा ट्रेलर से गौ रक्षकों दल की खड़ी कार को पीछे से टक्कर मार दी यही नहीं यहां से भी तेज गति में ट्रेलड़ को भगाकर ले गए इस पर फिर बूंदी की सदर थाना पुलिस ने रामगंज बालाजी फोरलेंन पर नाकेबंदी करवाई यहां पर चापरस गांव के करीब सदर थाना पुलिस ने गौ रक्षा दल की मदद से ट्रेलर को पकड़ लिया। यही कार्रवाई के दौरान ट्रक चालक मौके से व गौ तस्कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने ट्रेलर को जप्त किया और जप्त कर बूंदी शहर के बालचंद पाड़ा गौशाला लेकर पहुंचे जहां पर एक-एक कर ट्रेलर में टूस टूस भरे गोवंश को बाहर निकाला जिनकी संख्या 53 थी. हालांकि इस ट्रेलर में सभी गोवंश सुरक्षित थी। बताया जा रहा है कि यह राजस्थान के रास्ते होकर गुजरात ले जाई जा रही थी और जिसकी सूचना बूंदी गौ रक्षा दल को मिली और गौ रक्षा दल ने बूंदी पुलिस को सूचना दी और बूंदी पुलिस ने नाकेबंदी करवाई तो वे नाकेबंदी तोड़ते हुए गौ तस्करों द्वारा उनके मंसूबों को बूंदी पुलिस ने नाकाम कर दिया और ट्रेलर को जप्त कर लिया. ..


Conclusion:आपको बता दें कि जयपुर -बूंदी -कोटा फोरलेन पर आए दिन इस तरीके से गौ तस्कर ट्रक और ट्रेलर में गोवंश को ले जाते हैं जिसकी सूचना बूंदी गौ रक्षा दल को मिलती है और बूंदी पुलिस के माध्यम से यहां पर कार्यवाही की जा रही है। लेकिन कई बार गौ तस्कर गौ रक्षा दल और पुलिस की नाकाबंदी तोड़ते हुए हमले से भी नहीं चूकते हैं। फिलहाल बूंदी की सदर थाना पुलिस ने सभी गोवंश को गौशाला में मुक्त करवा दिया है और अज्ञात गौ तस्करों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.