बूंदी. जिले में अचानक बदले मौसम में भारी नुकसान हुआ है. जहां तेज अंधड़ से किसानों के घर उजड़ गए वहीं कई इलाकों में पेड़ टूट गए. तेज गर्जना के साथ बारिश हुई तो तूफान ने सबको घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया. फसलों की चिंता को लेकर किसान जैसे-तैसे खेतों में फसलों का बचाव कर रहे थे. लेकिन कुदरत ने ऐसा खेल खेला कि कईयों की जिंदगी लील गयी. जिसमें जिले के केवडिया, गावरिया और जावरा गावं में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला सहित 3 किसानो की मौत हो गयी.
उधर मौसम विभाग द्वारा एक बार फिर से अलर्ट जारी कर दिया गया है जिसके अंतर्गत 18 और 19 अप्रैल को धूल भरी आंधी और चक्रवात आने के संकेत दिया है. जानकारी के अनुसार जावरा गावं निवासी बाबूलाल मीणा अपने खेत में बारिश के बीच फसल की रखवाली कर रहे थे, तभी आकाशीय बिजली गिर जाने से उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं, नमाना थाना इलाके के केवडिया गावं में किसान रामलाल भील भी कृषि कार्य कर रहे थे. तभी बिजली गिरने से मौके पर मौत हो गयी. ऐसे ही तालेड़ा थाना इलाके के गावरिया गावं में रामघणी बाई भी अपनी खेत में फसलों को मौसम की मार से बचाने के लिये तिरपाल लगा रही थी तभी आकाशीय बिजली के गिरने से उनकी मौत हो गयी.
सभी का तालेड़ा थाना, नमाना और गेण्डोली थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं परिजनों ने घटना के बाद सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है.