बूंदी. देश मे लगातार मजदूरों का पलायन हो रहा है. राजस्थान में भी रोडवेज के माध्यम से मजदूरों को उनके घर रवाना करवाया जा रहा है. इस बीच बूंदी में बसों के माध्यम से करीब बिहार के 293 मजदूरों को सवाई माधोपुर पहुंचाया गया है, जहां से ट्रेन बैठकर ये मजदूर अपने घर के लिए रवाना होंगे. बता दें कि सभी मजदूर बूंदी के आस-पास फैक्ट्रियां और कृषि मंडी में मजदूरी किया करते थे, जिन्होंने ऑनलाइन और ऑफलाइन सरकारी प्रकिया के तहत आवेदन किया था, जिसकी सूची बनाकर प्रशासन ने उन मजदूरों के लिए शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल में रोडवेज की बसे लगाई और जिले में मजदूरों के लिए मुनादी करवाई.
इस बीच मजदूर ने हायर सेकेंडरी पहुंचकर अपनी स्क्रीनिंग करवाई. इस दौरान सभी मजदुरों को खाना खिलवाय गया और एक-एक कर सभी मजदुरों को बस में बैठा कर सवाईमाधोपुर के लिए रवाना करवाया गया, जहां से श्रमिक स्पेशल ट्रेन में उन्हें घर रवाना करवाया जाएगा. उपखण्ड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने बताया कि बूंदी में लगातार प्रवासी मजदूरों को रवाना करवाने का काम किया जा रहा है. उसी के तहत बूंदी के हायर सेकेंडरी में बिहार के मजदूरों को रवाना करवाया जा रहा है और इन्हें इनके गंतत्व स्थान पर पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ें- कोरोना से जंग जीत रहा चूरू, एक साथ 10 Positive की रिपोर्ट आई Negative
बूंदी उपखण्ड में 293 मजदूरों को बाहर उनके घर भेजा जा चुका है, जबकि बूंदी जिले में 500 से अधिक बाहर के मजदूरों को प्रशासन द्वारा और रोडवेज बसों की व्यवस्था करवा कर उनको घर पर भेजने का काम पूरा करवाया जा चुका है. मजदूर को बूंदी में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आ रही है और प्रशासन उनके लिए तत्पर होकर कार्य कर रहा है. बूंदी रोडवेज प्रशासन भी मजदूरों के लिए निरंतर बसों का इंतजाम करवा रहा है. वहीं मजदूर अपने घर पर सुरक्षित पहुंच रहे हैं और प्रशासन का धन्यवाद दे रहे हैं.