बूंदी. जिले के मेज नदी में बरातियों से भरी बस गिरने से 24 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस हादसे के दौरान 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया. जिनकी हालत गंभीर होने पर कोटा रेफर कर दिया गया. वहीं घटना की सूचना मिलने पर बूंदी पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, जिला कलेक्टर अतर सिंह नेहरा, कोटा रेंज आईजी रविदत्त गौड़ संभागीय आयुक्त सत्यनारायण सैनी सहित मौके पर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और हालातों का जायजा लिया.
पढ़ें- बूंदी हादसा : बारातियों से भरी बस नदी में गिरी, 24 लोगों की मौत की पुष्टि
करीब 3 घंटे तक चले रेस्क्यू में एक-एक कर 24 लोगों के शव निकाले गए. इन मृतकों में बच्चे, महिला, पुरुष शामिल हैं. उधर, दर्दनाक घटना के बाद राज्य सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो 2-2 लाख की राशि देने की घोषणा की है. फिलहाल, सभी मृतकों के शव को लाखेरी समुदायिक केंद्र के पोस्टमार्टम भवन में रखवाया गया है. जहां पर सभी का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है. अस्पताल के बाहर भारी भीड़ जमा है और पुलिस भी तैनात की गई है.