केशवरायपाटन (बूंदी). लाखेरी थाना पुलिस ने साल 2020 की शुरुआत में ही पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ की बिक्री पर कार्रवाई के लिए विशेष अभियान की शुरूआत कर दी है. इसके तहत शनिवार को लाखेरी थाना के थानाधिकारी सुरेश कुमार ने पुलिस जाप्ते के साथ नाकाबंदी के दौरान 2 तस्करों को गिरफ्तार किया और लग्जरी कार के साथ 3 किलो 450 ग्राम गांजा जब्त किया.
दोनों तस्कर कार से गांजे की सप्लाई कर रहे थे. सूचना मिलने पर पुलिस ने नाकेबंदी कर एक कार की तलाशी ली. पुलिस ने कार से 3 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया. दोनों आरोपियों की पहचान नरेश मीणा और परसराम मीणा के रूप में की गई है. दोनों ही आरोपी मूल रूप से झालावाड़ जिले के रहने वाले हैं, लेकिन वर्तमान में कोटा में रहते हैं.
यह भी पढ़ें- बूंदी: लाइट कटने से बंद होती रही मशीनें, बच्चों की चीख से सहमता रहा SNCU यूनिट
दोनों आरोपी के खिलाफ कोटा, बूंदी और झालावाड़ सहित कई जगहों पर 20 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस अब दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.