बूंदी. जिले में स्वास्थ्य विभाग ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. यहां राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत बूंदी जिले में 100.52 प्रतिशत से अधिक बच्चों को दवा पिलाकर बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. टीम ने 5 वर्ष तक के आयु के बच्चों को घर-घर जाकर खुराक पिलाई है. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों में यह खुलासा हुआ है.
जिले में रविवार से शुरू हुए राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत लक्षित बच्चो में से 100.52 फीसदी बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. जिले में 163814 बच्चों का लक्ष्य था जिसमें जिले में 164663 बच्चों ने पोलियो की खुराक पी ली. जिले में रविवार से मंगलवार तक सभी बच्चों को दवा पिलाई गई. इन तीन दिवसों में चिकित्सा विभाग की टीमों ने बूथ पर आने से वंचित रहे बच्चों को गांव गांव ढाणी ढाणी पहुचकर पोलियो की खुराक पिलाई.
पढ़ें: बीजेपी एसटी मोर्चा प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, सूची जारी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महेंद्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जिले ने 100.52 फीसदी बच्चों को दवा पिलाकर एक बड़ी उपलब्धि दर्ज की है. 0 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को विभाग की टीम ने घर घर जाकर पोलियो की खुराक पिलाई. अभियान को लेकर विभाग बहुत सतर्क रहा और पूर्ण रणनीति बनाकर कई समीक्षा बैठकों को आयोजित कर विभाग की टीम को पूर्ण दिशा निर्देश प्रदान कर जिले को 100 प्रतिशत का लक्ष्य अर्जित करवाया.
आरसीएचओ डॉ. जेपी मीणा ने बताया कि अभियान के तहत ग्रामीण ओर शहरीं क्षेत्रों में शत प्रतिशत लक्ष्य को लेकर विभाग बहुत जागरूक रहा. और इसी के चलते इतनी बड़ी उपलब्धि अर्जित की. डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि समय समय पर आमजन से की गई अपील ने भी परिजनों को पोलियो की खुराक पिलाने के लिए प्रेरित किया. इसी रणनीति से विभाग ने राज्य में अपना नाम दर्ज करवाया. विभाग की पोलियो में भी इतनी बड़ी उपलब्धि से सभी कार्मिको में जबरदस्त उत्साह है.