केशवरायपाटन (बूंदी). जिले के केशवरायपाटन उपखंड क्षेत्र में दिनों-दिन कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. तेजी से पैर पसार रहे कोरोना की चपेट से खाकी भी अछूती नहीं रही है. केशवरायपाटन पुलिस थाने में कुल 13 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
गौरतलब है कि बीते दिनों केशवरायपाटन पुलिस थाने के एक एएसआई और एक कांस्टेबल कोरोना संक्रमित मिले थे. इसके बाद सीआई सहित स्टाफ की जांच की गई तो सीआई सहित कुल 10 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित मिले. एक साथ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के संक्रमित मिलने से पुलिस महकमे सहित क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. बता दें कि पहला मौका है, जब जिले में कोरोना वारियर्स पर इस तरह कोरोना अटैक हुआ है.
केशवरायपाटन थाने में संक्रमण के मद्देनजर सैनिटराइजर का छिड़काव किया गया है. वहीं, सभी कोरोना संक्रमितों को आइसोलेट किया गया है. थाने के सीआई सहित अधिकांश स्टाफ के कोरोना संक्रमित मिलने से जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा द्वारा अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें: डूंगरपुर: शिक्षकों के सामने रोजगार का संकट, आर्थिक तंगी से परेशान...सरकार से मदद की गुहार
इसके अलावा गुरुवार रात आई जांच रिपोर्ट में कापरेन कस्बे से 6 नए कोरोना केस सामने आए हैं, जिनमें 4 केस पहले संक्रमित मिले 2 लोगों के परिजनों के बताए जा रहे हैं. क्षेत्र में तेजी से पैर पसारते कोरोना को लेकर उपखंड अधिकारी अभिषेक चारण भी काफी चिंतित नजर आए. हाल ही में उन्होंने कापरेन में कोरोना की चेन तोड़ने के लिए झोलाछाप चिकित्सकों के क्लिनिकों पर कार्रवाई करने के लिए ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी को पत्र लिखा है. इस पर कापरेन अस्पताल प्रभारी ने निरीक्षण किया तो अधिकांश झोलाछाप क्लिनिक संचालक रफूचक्कर होते नजर आए.
राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 86,965
राजस्थान में शुक्रवार दोपहर तक 738 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं और बीते कुछ घंटों में 7 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके बाद राजस्थान में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 86,965 हो गया है. वहीं, कोरोना से मौत का आंकड़ा 1102 पर पहुंच गया है.