बीकानेर. नगर विकास न्यास ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए शहर के जयनारायण व्यास कॉलोनी क्षेत्र में अवैध रूप से निर्माणाधीन बिल्डिंगों को सीज कर दिया. इन बिल्डिंग मालिकों को पूर्व में नगर विकास न्यास ने नोटिस भेजकर नियमानुसार भवन निर्माण स्वीकृति के अनुसार भवन निर्माण नहीं करने को लेकर चेतावनी जारी की थी.
मंगलवार को अचानक नगर विकास न्यास की अधिकारी व्यास कॉलोनी क्षेत्र में पहुंचे और मकान मालिकों को सीज की कार्रवाई करने को लेकर नोटिस जारी किया. नगर विकास न्यास के अधिकारियों ने इन मकान मालिकों को बुधवार सुबह सीज की कार्रवाई पूरी करने तक का समय दिया है ताकि यह मकान के अंदर कोई जरूरी सामान निकाल सके.
गौरतलब है कि शहर के पॉश एरिया माने जाने वाले जयनारायण व्यास कॉलोनी में रिहायशी इलाके में अवैध रूप से व्यावसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी और इसी के तहत तकरीबन 100 से ज्यादा मकान मालिकों को पूर्व में नगर विकास न्यास ने नोटिस जारी किए थे. वहीं अवैध रूप से निर्माणाधीन भवन मालिकों को भी नोटिस जारी किए गए थे. इन निर्माणाधीन भवनों में किसी भी प्रकार से भवन निर्माण के अनुरूप सेट बैक और अन्य नियमों की पालना नहीं की गई है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में भी नगर विकास न्यास की ओर से ऐसी कार्रवाई फिर देखने को मिल सकती है.