बीकानेर. जिले में अग्निवीर योजना के तहत सेना भर्ती में फर्जी मार्कशीट के सहारे भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने का प्रयास करते हुए एक युवक को पकड़ा (Youth caught with fake marksheet of 10th) गया है. युवक ने दसवीं की मार्कशीट फर्जी तरीके से ई-मित्र से बनवाई. लेकिन उसे प्रक्रिया के दौरान ही पकड़ लिया.
बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में चल रही अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में एक युवक को फर्जी मार्कशीट के साथ पकड़ा गया है. दरअसल यह युवक दसवीं की फर्जी मार्कशीट लेकर आया था और इस दौरान उसे पकड़ लिया गया. पूछताछ में युवक ने बताया कि उसने ई-मित्र से 10वीं की मार्कशीट को 250 रुपए देकर बनवाया था.
पढ़ें: OMG : सेना भर्ती के लिए पैर के नीचे सिक्का लगाकर पहुंचा अभ्यर्थी, पकड़ा गया
पुलिस की गिरफ्त में आए युवक का नाम मनोज है. मनोज नवलगढ़ तहसील के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र का रहने वाला है. पूछताछ में उसने बताया कि गोल्याना गांव के बालाजी ईमित्र से यह फर्जी 10वीं की मार्कशीट बनवाई थी. इस मार्कशीट में प्रारंभिक तौर पर किसी और की मार्कशीट से फोटोशॉप का इस्तेमाल करके युवक के नाम को एडिट किया गया था. बता दें कि इससे पहले भी बीकानेर में चल रही सेना भर्ती रैली में एक युवक फर्जी प्रवेश पत्र लेकर पहुंचा था. जिसे पकड़ लिया गया तो वही शारीरिक दक्षता परीक्षा में खुद की लंबाई बढ़ाने के लिए एक युवक पैर की एड़ी के नीचे सिक्का लगाकर पहुंचा था उसे भी भर्ती प्रक्रिया में मौजूद सैनिकों ने पकड़ लिया था.
26 सितंबर तक चलेगी भर्ती प्रक्रिया: बीकानेर के स्वामी केशवानंद कृषि विश्वविद्यालय में 4 सितंबर से शुरू हुई है. अग्निवीर सेना भर्ती रैली 26 सितंबर तक चलेगी. रात्रि में 2545 अभ्यर्थी भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. जिनमें से 192 को अंतिम चरण में चयनित किया गया है.