बीकानेर. कोलायत क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट कर बजरी की खान में फेंकने के मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित के परिजन बुधवार को डूंगर कॉलेज की पानी की टंकी पर चढ़ गए. पीड़ित के परिजन कलेक्ट्रेट पर एक सप्ताह से धरने पर बैठे हैं. उनका आरोप है कि मामले में कोई सुनवाई नहीं हो रही है. काफी देर समझाइश के बाद परिजन नीचे उतरे हैं.
पुलिस ने की समझाइश : कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को तीन लोगों के पानी की टंकी पर चढ़ने की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर टंकी पर चढ़े लोगों के साथ समझाइश का प्रयास किया और उच्च अधिकारियों को भी इसकी सूचना दी. परिजनों का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक वे टंकी से नहीं उतरेंगे. काफी देर समझाइश के बाद तीनों लोग उतरे हैं. फिलहाल तीनों लोगों के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है.
यह है मामला : गजनेर थाना क्षेत्र के हाडला गांव निवासी कालूराम के साथ कुछ लोगों ने मारपीट कर उसे बजरी की खान में फेंक दिया था. इसको लेकर परिजनों ने नामजद व्यक्तियों के खिलाफ गजनेर पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. आरोपियों की अब तक गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज परिजन पैदल ही मार्च करते हुए बीकानेर आए और कलेक्ट्रेट के सामने धरना शुरू कर दिया. एक सप्ताह से चल रहे धरने के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर बुधवार को गुस्साए परिजन डूंगर कॉलेज स्थित पानी टंकी पर चढ़ गए. परिजनों का कहना है कि कालूराम के साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें न्याय मिलने तक उनका आंदोलन जारी रहेगा.