बीकानेर. किसी भी कार्य की शुरूआत के लिए बुधवार के दिन को महत्व दिया जाता है और ऐसा माना जाता है कि भगवान गणेश की आराधना (Worship of Lord Ganesha on Wednesday) से हर काम शुरू होता है. इसलिए बुधवार को भी किसी नए काम की शुरुआत की जा सकती है. वहीं, सौरमंडल में एक ग्रह का नाम भी बुध है. जन्मकुंडली में नौ ग्रहों में से एक बुध ग्रह का भी काफी महत्व है. व्यापार की शुरुआत के लिए बुधवार के दिन का खासा महत्व है. बुधवार के दिन किए गए उपाय फलते हैं. इस दिन कुछ खास पूजन सामग्री से गणपति की पूजा करनी चाहिए. इससे घर में समृद्धि आती है. बुधवार के दिन नई शुरुआत को महत्व दिया जाता है और ऐसा माना जाता है कि इस दिन की शुरुआत शुभ फल देती है.
संकटनाशन स्त्रोत का पाठ: गणपति का नाम किसी भी शुभ कार्य से पहले लिया जाता है. वैसे तो गणेश जी के कई नाम हैं, लेकिन उनमें से 12 नाम प्रमुख हैं. इनमें सुमुख, एकदंत, कपिल, गजकर्णक, लंबोदर, विकट, विघ्न-नाश, विनायक, धूम्रकेतु, गणाध्यक्ष, भालचंद्र, गजानन शामिल हैं. गणेश जी की पूजा करते समय उनकी आरती, गणेश चालीसा, द्वादश नामों और मंत्रों का जाप किया जाता है. इसके साथ ही अगर गणेश जी की पूजा के बुधवार को समय संकटनाशन गणेश स्तोत्र का पाठ किया जाए तो व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है.
पढ़ें- Budh Pradosh Vrat 2022: इन मुहूर्त में करें भगवान शिव की पूजा, जानिए क्या है इसकी कथा
प्रथम पूज्य का पूजन: गणपति की पूजा में दुर्वा चढ़ाने का फल बहुत होता है क्योंकि इसके बिना गणेश जी की पूजा पूरी नहीं होती है. पूजा में केले का जोड़ा जरूर चढ़ाना चाहिए. इससे बप्पा प्रसन्न होते हैं. हिन्दू धर्म में कोई भी काम हल्दी के बिना शुभ नहीं माना जाता है. इसलिए बुधवार के दिन गणपति को हल्दी जरूर चढ़ाएं. मान्यता है की ऐसा करने से विघ्नहर्ता भक्तों के सारे कष्ट दूर करते हैं और घर में खुशहाली आती है. बुधवार के दिन श्रीगणेश को साबूत नारियल चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर में धन की वर्षा होती है.
किन्नर दिखना शुभ: कहा जाता है बुध एक नपुसंक ग्रह है. बुधवार के दिन अगर किन्नर अचानक मिल जाए तो उनका दिखना बहुत शुभ होता है. जिन जातक की कुंडली में बुध ग्रह कमजोर होता है उनके लिए तो यह और ज्यादा श्रेष्ठ माना जाता है. बुधवार के दिन पौधा लगाना शुभ माना जाता है और जिनकी कुंडली में बुध ग्रह कमजोर हो ऐसे जातक को बुधवार को यह कार्य करना चाहिए. पौधों को पानी भी देना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Wednesday Tips: बुधवार को रखें इन बातों का ख्याल, हमेशा रहेंगे संकट से दूर
बुध ग्रह का फल: जन्म कुंडली में बुध ग्रह को वाणी, बुद्धि, धन और व्यापार आदि का कारक माना जाता है. ऐसे में ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली में बुध ग्रह को मजबूत रखने और जीवन में शुभता बनाए रखने के लिए बुधवार के दिन हरे रंग की कुछ वस्तुओं को खरीदने से परहेज करना चाहिए. जिनमें हरी मिर्च, साबुत मूंग दाल, हरा धनिया, पालक, सरसों का साग, पपीता और अमरूद आदि की खरीदारी नहीं करना चाहिए.इसके अलावा ज्योतिष अनुसार बुधवार के दिन बालों से जुड़ी कोई भी चीज खरीदनी या बेचनी नहीं चाहिए. साथ ही नई जूते या कपड़े खरीदकर उन्हें पहनना भी शुभ नहीं माना जाता. इसके अलावा मान्यता है कि बुधवार के दिन दूध को जलाकर बनने वाली चीजें खीर, रबड़ी को भी घर में नहीं बनानी चाहिए.