बीकानेर. देश अपने गणतंत्र की 72वीं वर्षगांठ मना रहा है और पूरे देश में गणतंत्र दिवस का आयोजन धूमधाम से मनाया जा रहा है. गण का तंत्र बीकानेर में भी उस वक्त सार्थक हुआ जब बीकानेर के महिला थाना में एक हेड कांस्टेबल से थानाधिकारी की पहल पर ध्वजारोहण करवाया गया.
गणतंत्र दिवस के मौके पर देशभर में खुशी और उल्लास का माहौल है. इसी बीच बीकानेर में एक अनुकरणीय और सार्थक गणतंत्र का दृश्य देखने को मिला. बीकानेर के महिला थाना के थानाधिकारी मनोज माचरा ने गणतंत्र दिवस पर एक नई पहल करते हुए गणतंत्र के आयोजन को सार्थक कर दिया. माचरा ने अपने महिला थाना के हेड कांस्टेबल से ध्वजारोहण करवाया.
दरअसल हेड कांस्टेबल मनोहर सिंह लूणा 31 जनवरी को अपने 41 साल की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं और ऐसे में पहली बार उन्हें ध्वजारोहण का मौका मिला इस दौरान महिला थाना के स्टाफ के साथ ही लूणा के परिजन भी इस पल के साक्षी बने.
आमतौर पर सरकारी कार्यालयों में विभागाध्यक्ष ही ध्वजारोहण करता है, लेकिन थानाधिकारी मनोज माचरा ने अपने मातहत कर्मचारी की शानदार सर्विस रिकॉर्ड और पुलिस की और देश की सेवा को देखते हुए यह मौका दिया. माचरा की पहल की बीकानेर जिला पुलिस में भी सराहना की जा रही है