ETV Bharat / state

नगर पालिका चुनावः कांग्रेस ने नोखा से क्यों नहीं उतारे उम्मीदवार? - Former Parliamentary Secretary Kanhaiya Lal Jhanwar

प्रदेश में निकाय चुनाव के तहत जिले में भी तीन नगर पालिकाओं के चुनाव हो रहे हैं. बीकानेर की नोखा, देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिकाओं के हो रहे चुनाव में अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. श्रीडूंगरगढ़ और देशनोक में जहां कांग्रेस और भाजपा में सीधी टक्कर देखने को मिल रही है, तो वहीं नोखा नगरपालिका में राष्ट्रीय दल होने के बावजूद भी कांग्रेस एक भी वार्ड में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं कर पाई है.

Congress not field candidates from Nokha, नोखा नगर पालिका चुनाव
नोखा से कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार
author img

By

Published : Jan 16, 2021, 7:01 AM IST

बीकानेर. प्रदेश में निकाय चुनाव के तहत जिले में भी तीन नगर पालिकाओं के चुनाव हो रहे हैं. बीकानेर की नोखा, देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिकाओं के हो रहे चुनाव में अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए.

नोखा से कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार

दरअसल, नोखा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर ने पिछली बार की तरह इस बार भी राष्ट्रवादी विकास पार्टी के बैनर तले अपने सभी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. नारायण के पिता पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झांवर नोखा से विधायक रह चुके हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था.

पिछली बार कन्हैया लाल झंवर कांग्रेस में नहीं थे, ऐसे में राष्ट्रवादी विकास पार्टी के बैनर तले अपने उम्मीदवार उतारे और उस वक्त भी कांग्रेस केवल दो या तीन वार्डों में ही अपने प्रत्याशी उतार पाई. हालांकि, उनमें से भी एक भी उम्मीदवार नहीं जीता. वहीं, इस बार झंवर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी नोखा नगरपालिका में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के गृह क्षेत्र में होने के चलते कांग्रेस की इस हालत को लेकर प्रदेश तक चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइन, 13 जिलों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

बता दें, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर और उनके पुत्र निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर ने नोखा विकास मंच के नाम से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. मंच का राजनीतिक दल के रूप में पंजीयन नहीं होने के चलते इस बार भी एनसीपी के बैनर से टिकट दिलाकर सभी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है.

बीकानेर. प्रदेश में निकाय चुनाव के तहत जिले में भी तीन नगर पालिकाओं के चुनाव हो रहे हैं. बीकानेर की नोखा, देशनोक और श्रीडूंगरगढ़ नगर पालिकाओं के हो रहे चुनाव में अंतिम दिन प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए.

नोखा से कांग्रेस ने नहीं उतारे उम्मीदवार

दरअसल, नोखा नगरपालिका के निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर ने पिछली बार की तरह इस बार भी राष्ट्रवादी विकास पार्टी के बैनर तले अपने सभी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. नारायण के पिता पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झांवर नोखा से विधायक रह चुके हैं और पिछले विधानसभा चुनाव में बीकानेर पूर्व से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था.

पिछली बार कन्हैया लाल झंवर कांग्रेस में नहीं थे, ऐसे में राष्ट्रवादी विकास पार्टी के बैनर तले अपने उम्मीदवार उतारे और उस वक्त भी कांग्रेस केवल दो या तीन वार्डों में ही अपने प्रत्याशी उतार पाई. हालांकि, उनमें से भी एक भी उम्मीदवार नहीं जीता. वहीं, इस बार झंवर के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी नोखा नगरपालिका में कांग्रेस का प्रत्याशी नहीं होने को लेकर सियासी हलकों में चर्चा है. पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के गृह क्षेत्र में होने के चलते कांग्रेस की इस हालत को लेकर प्रदेश तक चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ेंः गहलोत सरकार ने जारी की कोरोना गाइडलाइन, 13 जिलों में जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

बता दें, पूर्व संसदीय सचिव कन्हैया लाल झंवर और उनके पुत्र निवर्तमान अध्यक्ष नारायण झंवर ने नोखा विकास मंच के नाम से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं. मंच का राजनीतिक दल के रूप में पंजीयन नहीं होने के चलते इस बार भी एनसीपी के बैनर से टिकट दिलाकर सभी प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.