ETV Bharat / state

Arjun Ram Meghwal targeted Congress: कांग्रेस पिछलग्गू पार्टी, पूरे देश में जा रही है रसातल में- अर्जुन राम मेघवाल - Rajasthan hindi news

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल मंगलवार को बीकानेर के एक दिवसीय दौरे पर रहे. इस दौरान मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ईटीवी भारत ने बातचीत करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना (Union Minister Arjun Ram Meghwal targeted Congress) साधा. उन्होंने कहा कि देश में पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति देश के लोगों का विश्वास है, उसमें अब कांग्रेस केलिए कुछ भी नहीं है.

Union Minister Arjun Ram Meghwal targeted Congress
केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 7:06 PM IST

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब देश में पिछली पार्टी बन (Union Minister Arjun Ram Meghwal targeted Congress) गई है. 2 राज्यों को छोड़कर कांग्रेस कहीं भी पूर्ण बहुमत में नहीं है और दूसरे दलों के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार है. उन्होंने कहा कि 137 साल पुरानी पार्टी रसातल में जा रही है. मंगलवार को एक दिन के बीकानेर दौरे पर आए मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बात कही.

प्रशांत किशोर से कांग्रेस के बड़े नेताओं की चल रही बैठकों और रणनीति को लेकर सवाल पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन जो देश में हालात हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश के लोगों को विश्वास है उसमें अब तो कांग्रेस के लिए कुछ भी नहीं है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

पढ़े:Arjun Meghwal's visit to Bikaner: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने CM गहलोत पर साधा निशाना, बोले- सीएम सलाहकारों की नियुक्ति असंवैधानिक

तुष्टिकरण कर रही कांग्रेसः करौली में हुए दंगों के बाद एक दिन पहले करौली के हालात का जायजा लेने गए मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मैं वहां जाकर आया हूं. वहां पर सरकार निर्दोषों को फंसा रही है. मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. अलवर और करौली की घटनाओं से ही नहीं बल्कि पीछे और हुई घटनाओं से भी साफ हो रहा है.

कांग्रेस के आरोपों पर किया सवालः अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर को गिराने के मुद्दे को लेकर हुई राजनीति में कांग्रेस नेताओं की ओर से मंदिर को हटाने के मामले में भाजपा पर दोष मढ़ा है. इस मामले में अर्जुन मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने वहां के एसडीएम को क्यों सस्पेंड किया?. अर्जुन मेघवाल ने यहां तक कहा कि यह कांग्रेस नेता फिर से दोबारा मंदिर बनाने की बात भी क्यों कह रहे हैं.

पढ़े:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम पर जुबानी हमला: कहा-गहलोत का करौली हिंसा को बीजेपी अध्यक्ष से जोड़ना शर्मनाक

सरकार भ्रष्टाचार और दुष्कर्म में एक नंबर परः मेघवाल ने कहा कि राजस्थान पूरे देश में भ्रष्टाचार और दुष्कर्म में सिरमौर बनता जा रहा है. इसका कारण राजस्थान में दो खेमों में सरकार का होना है और किसी का कोई नियंत्रण नहीं है.

मुख्यमंत्री पर भी बोला हमलाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दो दिन पहले अपने इस्तीफे से जुड़े वाकये पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने निशाना कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जनता का अपमान किया है. मेघवाल ने कहा कि संविधान में एक प्रक्रिया है और शपथ लेने के बाद जो संवैधानिक नियम है उसकी पालना करनी पड़ती है. लेकिन मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है.

बीकानेर. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कांग्रेस पार्टी पर बड़ा निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अब देश में पिछली पार्टी बन (Union Minister Arjun Ram Meghwal targeted Congress) गई है. 2 राज्यों को छोड़कर कांग्रेस कहीं भी पूर्ण बहुमत में नहीं है और दूसरे दलों के साथ महाराष्ट्र और झारखंड में सरकार है. उन्होंने कहा कि 137 साल पुरानी पार्टी रसातल में जा रही है. मंगलवार को एक दिन के बीकानेर दौरे पर आए मंत्री अर्जुन मेघवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में यह बात कही.

प्रशांत किशोर से कांग्रेस के बड़े नेताओं की चल रही बैठकों और रणनीति को लेकर सवाल पर उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा. मेघवाल ने कहा कि यह कांग्रेस का अंदरूनी मामला है, लेकिन जो देश में हालात हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति देश के लोगों को विश्वास है उसमें अब तो कांग्रेस के लिए कुछ भी नहीं है.

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल

पढ़े:Arjun Meghwal's visit to Bikaner: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने CM गहलोत पर साधा निशाना, बोले- सीएम सलाहकारों की नियुक्ति असंवैधानिक

तुष्टिकरण कर रही कांग्रेसः करौली में हुए दंगों के बाद एक दिन पहले करौली के हालात का जायजा लेने गए मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि मैं वहां जाकर आया हूं. वहां पर सरकार निर्दोषों को फंसा रही है. मेघवाल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है. अलवर और करौली की घटनाओं से ही नहीं बल्कि पीछे और हुई घटनाओं से भी साफ हो रहा है.

कांग्रेस के आरोपों पर किया सवालः अलवर के राजगढ़ में 300 साल पुराने मंदिर को गिराने के मुद्दे को लेकर हुई राजनीति में कांग्रेस नेताओं की ओर से मंदिर को हटाने के मामले में भाजपा पर दोष मढ़ा है. इस मामले में अर्जुन मेघवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि सरकार ने वहां के एसडीएम को क्यों सस्पेंड किया?. अर्जुन मेघवाल ने यहां तक कहा कि यह कांग्रेस नेता फिर से दोबारा मंदिर बनाने की बात भी क्यों कह रहे हैं.

पढ़े:केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल का सीएम पर जुबानी हमला: कहा-गहलोत का करौली हिंसा को बीजेपी अध्यक्ष से जोड़ना शर्मनाक

सरकार भ्रष्टाचार और दुष्कर्म में एक नंबर परः मेघवाल ने कहा कि राजस्थान पूरे देश में भ्रष्टाचार और दुष्कर्म में सिरमौर बनता जा रहा है. इसका कारण राजस्थान में दो खेमों में सरकार का होना है और किसी का कोई नियंत्रण नहीं है.

मुख्यमंत्री पर भी बोला हमलाः मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से दो दिन पहले अपने इस्तीफे से जुड़े वाकये पर दिए बयान पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने निशाना कहा कि मुख्यमंत्री ने राजस्थान की जनता का अपमान किया है. मेघवाल ने कहा कि संविधान में एक प्रक्रिया है और शपथ लेने के बाद जो संवैधानिक नियम है उसकी पालना करनी पड़ती है. लेकिन मुख्यमंत्री का यह बयान किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.