बीकानेर. प्रदेश में नई सरकार को चुनने के लिए शनिवार को बीकानेर जिले में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हुआ. जिले की सात विधानसभा सीटों पर छिटपुट घटनाओं को छोड़कर कोई भी बड़ी घटना सामने नहीं आई. वहीं, पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. इधर, पहली बार वोट डालने वाले युवाओं में भी उत्साह देखने को मिला तो सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतार लंबी-लंबी कतारें लग गई, जो देर शाम तक बदस्तूर लगी रही.
ग्रामीण क्षेत्रों में हुई जमकर वोटिंग : जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भी मतदान को लेकर मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला. वहीं, ग्रामीण इलाकों में महिला मतदाता घूंघट में कतारबद्ध होकर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने पहुंची. बीकानेर के साथ ही प्रदेश के दूसरे जिलों में भी मतदाताओं में उत्साह का माहौल दिखाई दिया. सभी जगह पूरे दिनभर मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रही. इस बीच पहली बार मतदान करने पहुंचे वोटर्स में भी काफी खुश नजर आए.
इसे भी पढ़ें - राजस्थान में लोकतंत्र का महापर्व संपन्न, अब तक 68.24 फीसदी हुआ मतदान
इसे भी पढ़ें - 'उम्र तो बस एक आंकड़ा है'...राजस्थान में 100 साल के बुजुर्गों ने बूथ पर जाकर किया मतदान
त्रिकोणीय चतुष्कोणीय मुकाबले में फंसा पेंच : इस बार तीन सीटों पर जहां त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिला तो वहीं एक सीट पर चतुष्कोणीय टक्कर है, क्योंकि इन सभी सीटों पर निर्दलीय और बागियों ने भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें बढ़ा रखी हैं. सभी सीटों पर मतदान होने के बाद प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है, अब 3 दिसंबर को ही पता चलेगा कि किसे हार मिलेगी और कौन जीतेगा.